एक्सप्लोरर
Advertisement
सोशल मीडिया के जरिए कश्मीरी युवाओं को उकसा रहा है पाकिस्तान
नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि पाकिस्तानी एजेंसियां सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार के माध्यम से कश्मीर में युवाओं को उकसा रही हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने सिविल सोसायटी और जम्मू-कश्मीर सरकार से कहा कि वे युवाओं का परिचय वास्तविकता से कराएं, ताकि वे कुछ लोगों के झूठे प्रचार के उकसावे में ना आएं.
मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वे दुष्प्रचार के बहकावे में ना आएं: जितेन्द्र सिंह मंत्री ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी एजेंसियां सोशल मीडिया पर झूठे प्रचार के माध्यम से कश्मीर घाटी के युवाओं को उकसाने का काम कर रहे हैं. मैं यहां के युवाओं से अपील करता हूं कि वे ऐसे दुष्प्रचार के बहकावे में ना आएं.’’ उन्होंने यह बात ऐसे वक्त में कही है, जब पिछले कुछ दिनों से घाटी में जन-जीवन प्रभावित है. सुरक्षा बलों के साथ झड़प में नागरिकों की मौत के मामले में कुछ अलगाववादी नेताओं द्वारा कथित रूप से प्रदर्शन के लिए भड़काया जा रहा हैं. कुछ अलगाववादी नेता अपने हितों की राजनीति कर रहे हैं: जितेन्द्र सिंह सिंह ने कहा कि कुछ अलगाववादी अपने हितों की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘कुछ नेता हैं जो कश्मीर घाटी के युवाओं को पथराव और हिंसा जैसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसा रहे हैं. लेकिन ये नेता अपने बच्चों को आईएएस आईपीएस अफसर बनाना चाहते हैं. वे चाहते हैं कि उनके बच्चे अच्छे स्कूलों में पढ़ें. मुझे लगता है कि ये नेता अपने हितों की राजनीति कर रहे हैं.’’"Pakistan instigating #Kashmir youth through false propaganda in social media etc." pic.twitter.com/Cv170HLEYl
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) March 29, 2017
J&K DGP discusses Kashmir situation with Union Minister @DrJitendraSingh: https://t.co/mnujyBlbo5 pic.twitter.com/zcoTmUzX8C — PIB India (@PIB_India) March 29, 2017
जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख एसपी वैद्य ने गुरूवार को सिंह से भेंट की और उन्हें घाटी की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी. सिंह जम्मू-कश्मीर के उधमपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
अनमोल कौंडिल्यअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion