नई दिल्ली: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने आज दावा किया है कि पाकिस्तान ने भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव को तीसरा काउंसलर एक्सेस दे दिया है. इससे पहले उन्होंने एक टीवी चैनल पर भी कहा था कि भारत चाहे तो कुलभूषण से मिल ले. इससे पहले गुरुवार को पाक ने दूसरा काउंसलर एक्सेस दे दिया था.


भारत ने बिना इजाज़त कही थी मिलने की बात


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने पाकिस्तान से कुलभूषण जाधव से बिना किसी रोक-टोक के मिलने की बात कही थी. भारत की इस मांग को अब पाकिस्तान ने मान लिया है. अब कुलभूषण से मुलाकात के दौरान कोई भी पाक सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं रहेगा. पाकिस्तानी मीडिया ने ये जानकारी दी.






पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने 2017 में कुलभूषण को सुनाई थी मौत की सजा


गौरतलब है कि पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने अप्रैल 2017 में भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त कुलभूषण को जासूसी और आतंकवाद के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी. इसके बाद भारत ने कुलभूषण की मौत की सज़ा के खिलाफ ICJ में अपील की थी. आईसीजे ने तब पाकिस्तान को सजा पर अमल करने से रोक दिया था.


हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय अदालत ने पिछले साल जुलाई में कहा था कि पाकिस्तान को जाधव को दोषी ठहराए जाने और सजा पर “प्रभावी समीक्षा और पुनर्विचार” करना चाहिए और बिना किसी देरी के उसे भारतीय दूतावास की पहुंच उपलब्ध करानी चाहिए. जुलाई 2019 में आईसीजे ने पाकिस्तान को आदेश दिया था कि वह जाधव को फांसी न दे.


यह भी पढ़ें- 


सीमा विवाद पर राहुल गांधी ने सरकार को फिर घेरा, कहा- कमजोर विदेश नीति की वजह से चीन ने ऐसी हरकत की


राजस्थान टेप कांड: हिरासत में लिए गए बीजेपी नेता संजय जैन, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत के खिलाफ भी केस दर्ज