कुपवाड़ा: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम के सात से आठ आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के केरन सेक्टर में घुसपैठ की. लेकिन भारतीय भारतीय सेना ने इनकी नापाक कोशिशों को नाकाम कर दिया.


 


पाकिस्तान की तरफ  से की गई घुसपैठ में कोई हताहत नहीं हुआ है. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने केरन सेक्टर में हल्के हथियारों का इस्तेमाल करके भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर घुसपैठ की थी.


उन्होंने बताया कि सीमा पार से बिना उकसावे की गई कार्रवाई का सैनिकों ने प्रभावशाली तरीके से जवाब दिया.