Pakur Election Result: लिट्टीपाड़ा और महेशपुर सीट पर JMM तो पाकुर सीट पर कांग्रेस जीती
Pakur Election Result (पाकुर इलेक्शन रिजल्ट 2019): जानें लिट्टीपाड़ा, पाकुर और महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में किसने किसे हराया. पढ़ें चुनाव नतीजों के आंकड़ें.
Jharkhand Election Result: झारखंड के पाकुर ज़िले में लिट्टीपाड़ा, पाकुर और महेशपुर विधानसभा सीटें आती हैं जहां चुनाव पांचवें चरण में 20 दिसंबर को हुआ था. 2014 में यहां से 2 सीटें झारखंड मुक्ति मोर्चा ने और 1 सीट कांग्रेस पार्टी ने जीती थी.
लिट्टीपाड़ा विधानसभा चुनाव: लिट्टीपाड़ी सीट से जेएमएम के दिनेश विलियम मरांडी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के डेनियल किसकू को 13903 वोट के अंतर से हराया. उन्होंने इस सीट पर बीजेपी के डेनियल किसकू को 13903 वोट के अंतर से हराया. 2014 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के अनिल मुर्मू ने कांग्रेस पार्टी के शिव चरण माल्टो को 25083 मतों से शिकस्त दी थी. छह महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के विजय कुमार हांसदा ने 67194 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.
पाकुर विधानसभा: पाकुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान पांचवें चरण में हुआ था. पाकुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलमगीर आलम ने बीजेपी उम्मीदवार वेनी प्रसाद गुप्ता को 65108 वोट के अंतर से हराया. 2014 के विधानसभा चुनाव में भी आलमगीर आलम ने कांग्रेस की टिकट पर जीत दर्ज की थी.
महेशपुर विधानसभा: महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान पांचवें चरण में हुआ था. महेशपुर सीट से जेएमएम नेता स्टीफन मरांडी ने बीजेपी उम्मीदवार मिस्त्री सोरेन को 34106 वोटों से हराया. 2014 के विधानसभा चुनाव में स्टीफन मरांडी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सीट पर जीत दर्ज की थी. 2009 के चुनाव में यहाँ से झारखंड विकास मोर्चा के मिस्त्री सोरेन ने जीत दर्ज की थी.
यह भी देखें