नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आईआईटी काउंसिल मीटिंग से जुड़ी कई बड़ी बातें साझा कीं. उन्होंने कहा कि आईआईटी के विकास से जुड़े कई बड़े फैसले लिए गए हैं. सबसे बड़ी बात बताते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों को अपनी तैयारी के लिए कोचिंग का सहारा लेना पड़ता है. सरकार अब ऐसे छात्रों की मदद करेगी. उन्होंने आगे जानकारी दी कि छात्रों की मदद करने के लिए आईआईटी- प्रोफेसर अस्सिटेड लर्निंग (पैल) को तैयार किया गया है.
आपको बता दें कि आईआईटी पैल एक किस्म के लेक्चर सीरीज है जिसे आईआईटी के छात्रों की तैयारी के लिहाज़ से तैयार किया गया है. इसी की जानकारी देते हुए जावड़ेकर ने कहा कि अभी तक ऐसे कुल 600 लेक्चर्स तैयार हैं जिन्हें पोर्टल के सहारे छात्रों को मुहैया कराया जाएगा. जिन चार विषयों से जुड़े 600 लेक्चर्स पूरी तरह से तैयार हैं उनमें- फिजिक्स, केमिस्ट्री, बयॉलजी और मैथ जैसे विषय शामिल हैं.
ये सारे लेक्चर्स 'स्वयं' नाम के एक पोर्टल पर मौजूद हैं जिन्हें किसी भी मोबाइल के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है. केंद्रीय मंत्री के अनुसार जेईई की तैयारी करने वालों के लिए स्वयं बहुत मददगार साबित होगा. आपको बता दें कि शिक्षा मंत्रालय के 'स्वयं प्रभा चैनल' पर भी इन लेक्चरों को दिखाया जाएगा.
देखें वीडियो