नई दिल्लीः दिल्ली के नरेला इलाके के एक प्रॉपर्टी डीलर घर के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले अक्षय उर्फ पालदा गैंग के शार्प शूटर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस शूटर का नाम रवि है और अक्षय उर्फ पालदा फिलहाल हरियाणा की जेल में बंद है और वहीं से अपना गैंग चला रहा है.


गोली चलाकर रंगदारी मांगने की ये वारदात 23 जून की है जो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी थी. पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला की बदमाशों ने फायरिंग करने के बाद रंगदारी के लिए जो चिट्ठी व्यापारी के घर डाली थी उसमें अक्षय पालदा, सेठी और सचिन नाम के बदमाशों के नाम लिखे थे.


जांच में पता चला की अक्षय पालदा हरियाणा जेल मे बंद है. लेकिन उसके शूटर बाहरी दिल्ली में एक्टिव हैं. जिसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर अक्षय पालदा के शूटर रवि को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में रवि ने बताया की हरियाणा जेल में बंद अक्षय पालदा ने ही नरेला के प्रॉपर्टी डीलर से ये 1 करोड़ की रंगदारी वसूलने के लिए कहा था.


छावला इलाके से भी बुधवार को एनकाउंटर के बाद 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. कुछ दिन पहले नजफगढ़ इलाके के एक ज्वेलरी शोरूम पर फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को एक एनकाउन्टर के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. इन दोनो बदमाशों पर कार जैकिंग, मर्डर, एक्सटॉर्शन और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं.


राजधानी दिल्ली के व्यापारियों में दहशत
हाल ही में तिहाड़ जेल से एक्सटॉर्शन रैकेट चला रहे दो गैंग का दिल्ली पुलिस ने पर्दाफाश किया था. जो अंदर से ही अपने गुर्गों के जरिए व्यपारियों से जबरन वसूली कर रहे थे.  पिछले कुछ समय में दिल्ली में स्ट्रीट क्राइम के साथ संगठित अपराध काफी बढ़ा है. पुलिस अलग-अलग आपरेशन चलाकर इन बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है.


यह भी पढ़ें:


दिल्ली: प्रियंका गांधी के सरकारी बंगले का आवंटन रद्द, 1 अगस्त तक खाली करने का आदेश