नई दिल्लीः भारत को कूटनीति के मोर्च पर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. भारत के ऐतराज जताने के बाद फिलिस्तीन ने अपने पाकिस्तान के राजदूत को वापस बुला लिया है. फिलिस्तीन के राजदूत वलीद अबू अली मुंबई हमले के मास्टमाइंड हाफिज सईद के एक समारोह में शामिल हुए थे. भारत ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई थी जिस पर अब फिलिस्तीन ने एक्शन लेते हुए अपने राजदूत अपने देश वापस बुला लिया है.



क्या है पूरा मामला

दरअसल पाकिस्तान में फिलिस्तीन के राजदूत वलीद अबू अली आतंकी हाफिज सईद के साथ मंच साझा करते दिखे थे. इस रैली को लेकर जो जानकारी सामने आई उसके अनुसार ये एक भारत विरोधी रैली थी. इस्लामाबाद में फलस्तीनी राजदूत वालिद अबु अली ने पाकिस्तान के रावलपिंडी में दिफा-ए-पाकिस्तान काउंसिल की ओर से आयोजित एक विशाल रैली में हिस्सा लिया. दिफा-ए-पाकिस्तान (पाकिस्तान की रक्षा) काउंसिल पाकिस्तान में इस्लामी समूहों का एक गठबंधन है, जिसमें हाफिज का संगठन भी शामिल है. आपको बता दें कि हाफिज सईद ने मुंबई में हमले की पूरी साजिश रची थी.


विदेश मंत्रालय ने जताई थी आपत्ति
विदेश मंत्रालय ने कहा था कि, ''दोनों जगह-नयी दिल्ली में फलस्तीनी राजदूत और रामल्ला में फलस्तीन के विदेश मंत्री को भारत की चिंता से अवगत करा दिया गया है.''

फिलिस्तीन का रुख?
फिलिस्तीन ने घटना पर ‘‘गहरा खेद’’ जताया है और भारत को आश्वासन दिया कि वह कार्यक्रम में अपने राजदूत की मौजूदगी पर गंभीर संज्ञान ले रहा है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि , ‘‘फिलिस्तीन ने कहा कि वे इस मामले से उचित ढंग से निपटेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि भारत के साथ अपने संबंधों को फलस्तीन काफी अहमियत देता है और वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमारे साथ खड़ा है, तथा वह उन लोगों का साथ नहीं देगा जो भारत के खिलाफ आतंकी कृत्य करते हैं.’’