ठाणे: पालघर भीड़ हत्या मामले में यहां की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को चार आरोपियों को जमानत दी जिनमें एक पिता और उसके दो बेटे शामिल हैं. जिला न्यायाधीश पी.पी. जाधव ने चारों आरोपियों को 15,000-15,000 रूपये की जमानत राशि पर रिहा करने का आदेश दिया.


इस मामले में करीब 200 लोग गिरफ्तार किए गए थे लेकिन जमानत केवल लक्ष्मण रामजी जाधव (58), नितिन लक्ष्मण जाधव (26), मनोज लक्ष्मण जाधव (25) और तुकाराम रूपजी सेठ (40) को ही मिली. ये सभी गढ़चिंचले गांव के हेदपाड़ा के रहने वाले हैं.


इस वर्ष अप्रैल में, कार में सवार होकर गुजरात जा रहे दो साधुओं और उनके वाहन चालक की पालघर जिले में भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.


ये भी पढ़ें:


COVID 19: दिल्ली में रिकॉर्ड 6725 नए मामलों की पुष्टि हुई, संक्रमितों की संख्या 4 लाख के पार


सनसनीखेज: साढ़े तीन साल के बच्चे की कुकर्म के बाद हत्या, मां के प्रेमी ने ही दिया वारदात को अंजाम