पालघर मॉब लिंचिंग: कासा पुलिस स्टेशन के 35 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, हुआ तबादला
Palghar mob lynching: पालघर पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में कासा पुलिस स्टेशन के 35 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है.
मुंबई: मुंबई से सटे पालघर में 16 अप्रैल की रात 2 साधुओं समेत 3 लोगों की हत्या के मामले में पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. पालघर पुलिस के मुताबिक, कासा पुलिस स्टेशन के 35 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है.
16 अप्रैल की रात को महाराज कल्पवृक्ष गिरि (70), महाराज सुशील गिरि (35) और ड्राइवर नीलेश तेलगड़े (30) को पालघर जिले के गडचिनचले गांव में भीड़ ने चोर समझकर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.
35 policemen of Kasa Police station have been transferred, in connection with Palghar incident: PRO Palghar police #Maharashtra
— ANI (@ANI) April 28, 2020
इस घटना को लेकर देशभर में लोगों ने आक्रोश जताया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घटना की निंदा की और सख्त कार्रवाई का वादा किया. मामले की जांच सीआईडी को सौंपी गई है.
पालघर मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने 110 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें से 9 नाबालिग होने के कारण उन्हें बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है. 2 पुलिसकर्मियों को भी इस मामले में लापरवाही बरतने के लिये महाराष्ट्र सरकार ने सस्पेंड कर दिया है.
पालघर मॉब लिंचिंग कांड में नया खुलासा, सामने आए चश्मदीद वन विभाग के कर्मचारी