पालघर मॉब लिंचिंग: सीएम उद्धव ठाकरे बोले- किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पालघर मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और इसकी जांच सीआईडी के उच्च अधिकारी अतुल कुलकर्णी को सौंप दी है. 16 अप्रैल की रात को भीड़ ने चोर होने के संदेह में महाराष्ट्र के पालघर में तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.
मुम्बई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पालघर की घटना पर सरकार द्वारा उठाए कदम पर जानकारी दी और पुलिस एक्शन के बारे में बताते हुए बचाव किया. उद्धव ठाकरे ने कहा कि पालघर जिले में 2 साधु और ड्राइवर लॉकडाउन के दौरान गुजरात जा रहे थे, उन्हें दादर नगर हवेली से लौटा दिया गया. दोनों संत और उनके ड्राइवर गलतफहमी के शिकार बने. लौटते समय उन्होंने गलत और दुर्गम रास्ता चुना और गांव में अफवाह फैलने से यह हमला हुआ. यह घटना जब हुई तो साधुओं के साथ पुलिस पर भी हमला हुआ.
पुलिस ने तेज़ी से की कार्रवाई उद्धव ठाकरे ने पुलिस के एक्शन के बारे में बताते हुए कहा कि, '' घटना के बाद रात में ही SP वहां पहुंचे, जांच की गई और अब 100 से ज्यादा आरोपी जेल में हैं, जिसमें 9 लोग नाबालिक हैं. 9 कम उम्र के बच्चे हैं उन्हें सुधार गृह में भेजा गया है और लोगों की तलाश की जा रही है. 16 तारीख की देर रात 12 बजे के बाद सुबह 5 बजे तक सभी आरोपियों को तलाश की गई, मुख्य पांच आरोपी अभी अंदर हैं. वह अभी 30 तारीख तक जेल में रहेंगे. लापरवाही बरतने वाले 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
सोशल मीडिया पर भड़काने वालों पर कार्रवाई उद्धव ठाकरे ने कहा की , "इस मामले में आग नहीं लगाये , इसमें जात पात की बात नहीं है. सरकार कारवाई कर रही है. इसमें कोई धार्मिक मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस मामले को धार्मिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा की, जो लोग सोशल मीडिया पर आग लगाने की बात कर रहे हैं , उनपर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी ने की फोन पर बातचीत उद्धव ठाकरे ने कहा कि, "यूपी के CM योगी आदित्यनाथ का फोन आया था उनसे मेरी बात हुई. मैंने कहा कि ये गलत है और इनके गुनहगारों को सजा जरूर होगी. जो कोई भी अपराधी है, वो बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि मेरी बात अमित शाह से भी हुई है ,अमित भाई को पता है कि यहा कोई जात पात का मामला है. महाराष्ट्र में कोई भी जात पात नहीं देखा जाएगा , जो पिछले 5 साल में हुआ उस पर अभी नहीं बोलूंगा, लेकिन अब महाराष्ट्र में ऐसी नौबत नहीं आने दूंगा.''
Coronavirus Live Updates: दिल्ली के चांदनी महल पुलिस थाने के 5 और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए पालघर मॉब लिंचिंग : अमित शाह ने उद्धव ठाकरे से की बात, CM ने कहा- घटना में शामिल लोगों को पकड़ा गया