नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पालघर में पीट-पीटकर तीन लोगों की हत्या के मामले में सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की. ठाकरे ने फोन पर बातचीत के दौरान गृह मंत्री को घटना की जानकारी दी और मामले में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी बताया.


उद्धव ठाकरे ने बताया कि मेरी बात अमित शाह से भी हुई है, उन्हें पता है कि यहां कोई जात पात का मामला नहीं है. महाराष्ट्र में कोई भी जात पात नहीं देखा जाएगा, जो पिछले 5 साल में हुआ उस पर अभी नहीं बोलूंगा, लेकिन अब महाराष्ट्र में ऐसी नौबत नहीं आने दूंगा.


उल्लेखनीय है कि यह घटना 16 अप्रैल की रात हुई थी, जब भीड़ ने चोर होने के संदेह में तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतकों में जूना अखाड़ा के दो संत भी शामिल हैं. खबरों के अनुसार कुछ नाबालिगों सहित 100 से अधिक लोगों को पुलिस ने घटना में शामिल होने के आरोप में हिरासत में लिया है.