पालघरः पालघर में अप्रैल में तीन लोगों की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने जिन स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ की थी, उनमें से 32 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि पालघर जिले में चिंचपाडा गांव के पास शनिवार को वन क्षेत्र में विनस धर्मा धांगड़ मृत पाया गया.
पुलिस ने कहा कि उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और कासा पुलिस ने दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि धांगड़ ने आत्महत्या क्यों की, इसका कारण पता नहीं चला है.
बता दें कि महाराष्ट्र के पालघर में जूनागढ़ अखाड़े के दो साधुओं की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. मामले जूनागढ़ अखाड़े के प्रमुख अवधेशानंद जी, जगतगुरु स्वामी निर्मलानंद जी महाराज, अखिल भारतीय संत समिति के प्रमुख अविचलदास जी महाराज, पतंजलि योगपीठ के प्रमुख बाबा रामदेव और गायत्री परिवार के प्रमुख प्रणव पंडया सहित देश के सिर्फ 16 प्रमुख संतों ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग की थी.
यह भी पढ़ेंः
दिल्ली: सरकारी रिपोर्ट में जताई गई आशंका- राजधानी में जून के आखिर तक होंगे कोरोना के एक लाख मामले