मुंबई से कुछ ही दूर पर बसे पालघर से सत्ता की पोल खोलने वाली तस्वीर सामने आई है. पालघर जिले के मोखाडा तालुका स्थित मुकुंद पाडा में एक गर्भवती महिला को बांस के सहारे चादर पर लिटाकर 4 किलो मीटर दूर अस्तपाल ले जाना पड़ा. मुकंद पाडा में सड़क और चिकित्सा की सुविधा न होने की वजह से लोगों को इसी तरह की सम्मया का सामना करना पड़ता है.
मुकुंद पाडा में एक गर्भवती महिला को दर्द होने पर गांव के लोगों ने महिला को बांस में चादर लगाकर और उसपर महिला को लिटा कर चार किलोमीटर दूर बने अस्तपाल में ले जाकर उसका इलाज करवाया. गांव में अस्तपाल न होने की वजह से वहां की महिलाओं को गर्भावस्था में बहुत दिक्कतें होती हैं.
यहां के ग्रामीणों का कहना है कि हर बार यहां के जनप्रतिनिधियों से गांव की सड़क को बनाने की मांग की जाती है, लेकिन अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने सड़क बनवाने के लिए कुछ भी नहीं किया. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क की तरह ही चिकित्सा की व्यवस्था भी यहां बदहाल है. अगर किसी को कुछ हो जाए तो गांव से 4-5 किलोमीटर दूर जाके इलाज करवाना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: