Panchayat Election 2023: 'बंगाल में लोकतंत्र का गला घोंट दिया गया', बीजेपी अध्यक्ष ने अमित शाह को लिखा लेटर, कार्रवाई की मांग की
Bengal Panchayat Elections 2023: पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में 12 लोग मारे गए हैं. हिंसा को लेकर बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं.
![Panchayat Election 2023: 'बंगाल में लोकतंत्र का गला घोंट दिया गया', बीजेपी अध्यक्ष ने अमित शाह को लिखा लेटर, कार्रवाई की मांग की Panchayat Election 2023 Sukanta Majumdar letter Amit Shah restore democracy bengal violence Panchayat Election 2023: 'बंगाल में लोकतंत्र का गला घोंट दिया गया', बीजेपी अध्यक्ष ने अमित शाह को लिखा लेटर, कार्रवाई की मांग की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/08/f8838f454ade23141250827615fb07f91688827223408432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WB Panchayat Elections 2023: पश्चिम बंगाल में शनिवार (8 जुलाई) को पंचायत चुनाव के लिए हुए मतदान के दौरान जोरदार हिंसा हुई. अधिकारियों ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया कि हिंसा में मारे गए लोगों में टीएमसी के आठ, बीजेपी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, कांग्रेस और आईएसएफ के एक-एक कार्यकर्ता शामिल हैं. इसी बीच बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (Sukanta Majumdar) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखकर हिंसा के बाद राज्य में लोकतंत्र बहाल करने का अनुरोध किया है.
सुकांत मजूमदार ने लिखा कि मैं आपका ध्यान इस ओर खींचने के लिए बाध्य हूं कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का गला घोंट दिया गया है और यहां स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कल्पना से परे हैं. पंचायत चुनाव 8 जुलाई को एक ही चरण में आयोजित किया गया. पूरे राज्य में सत्तारूढ़ दल का अकल्पनीय हमला देखा गया. जहां सुरक्षा बलों ने दर्शक की भूमिका निभाई.
सुकांत मजूमदार ने अमित शाह को लिखा खत
उन्होंने आगे लिखा कि वैसे तो सभी जिलों में भयानक हिंसा हुई, लेकिन जिन जिलों में सबसे ज्यादा हिंसा हुई, वे हैं दक्षिण 24 परगना, उत्तरी 24 परगना, मुर्शिदाबाद, पश्चिम मेदिनीपुर, पारहा मेदिनीपुर, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, बांकुरा, हुगली, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, मालदा, पूर्वी बर्धमान. यहां कई लोगों की मौत हुई. साथ ही बूथ कैप्चरिंग, धांधली, फर्जी वोटिंग देखने को मिली.
"बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुए हमले"
मजूमदार ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को जान से मारने की धमकी, हमले, लूट और बर्बरता का सामना करना पड़ा. टीएमसी के गुंडे आम मतदाताओं के आई कार्ड छीनने में लगे थे. कई बीजेपी कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों का सामना करना पड़ा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बहुत कम बूथों को सीएपीएफ सुरक्षा प्राप्त थी जबकि अधिकतम बूथों को पुलिस कर्मियों ने कवर किया था.
मजूमदार ने कार्रवाई की मांग की
बीजेपी नेता ने कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि पूरे राज्य में मतपेटियों को क्षतिग्रस्त करने की कई घटनाएं घटी हैं. बूथ के अंदर और बाहर दोनों जगह हिंसा हुई, जिसके परिणामस्वरूप मौतें हुईं, चोटें आईं. इसलिए मैं केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की पुरजोर मांग करता हूं ताकि पश्चिम बंगाल में जल्द से जल्द लोकतंत्र बहाल हो सके. बता दें कि, पश्चिम बंगाल में शनिवार को जिला परिषदों, पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों के लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ है.
ये भी पढ़ें-
'बीजेपी और बीआरएस साथ हैं, क्योंकि पीएम मोदी ने...', जयराम रमेश ने एनसीपी की बगावत को लेकर कसा तंज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)