जयपुर: राजस्थान में 947 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंचों के चुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह शुरू हुआ. सुबह दस बजे तक 19.10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.


राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि पहले चरण में 947 ग्राम पंचायतों में 31.95 लाख से अधिक मतदाता हैं. मतदान सुबह 7:30 बजे शुरू हुआ जो शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा. उसके बाद वोटों की गिनती की जाएगी.


मतदान शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. मतदान के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. मतदान के दौरान मतदाता द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य है. मतदान बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए बंदोबस्त किए गए हैं.


वहीं, उदयुपर की सराडा और गोगुंदा पंचायत समितियों की 55 ग्राम पंचायतों के चुनाव इलाके में हिंसक प्रदर्शनों के चलते स्थगित कर दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें.


किसान बिल: पंजाब-हरियाणा में विरोध जारी, भगत सिंह के गांव में धरने पर बैठे अमरिंदर सिंह