नई दिल्ली: पूरे देश में इस समय कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन हैं. इस लॉकडाउन को सुचारू रूप से चलाने की सबसे अहम जिम्मेदारी पुलिसवालों पर है. पुलिसवालों को लॉकडाउन के दौरान कई बार लोगों द्वारा बात नहीं माने जाने पर सख्ती भी करनी पड़ती है. हालांकि अब पंचकुला से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो पुलिस के मानवीय चेहरे को दिखाती है.
दरअसल पंचकुला से एक ऐसा वीडियो आया है जो सबका दिल जीत रहा है. पंचकुला पुलिस ने सेना से रिटायर एक कर्नल को उनके बर्थडे पर सरप्राइज किया और उनके घर पर केक लेकर पहुंच गई. लॉकडाउन के समय बर्थडे सेलिब्रेशन पर भी रोक लग गई है. कर्नल सीनियर सिटीजन हैं और अकेले रहते है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी ही तरह से रिएक्शन दे रहे हैं.
दरअसल पंचकुला पुलिस को रविवार को एक ट्वीट में टैग किया गया. यह ट्वीट 71 साल के रिटायर कर्नल करन पुरी के एक रिश्तेदार ने किया था. उन्होंने पुलिस से निवेदन किया था कि करन पुरी मंगलवार को 71 साल के हो रहे हैं और वह अकेले हैं. बच्चे विदेश में रहते हैं. पंचकुला पुलिस जन्मदिन मनाने में मदद करे.
बाद में पंचकुला पुलिस ने ट्वीट किया,"लॉकडाउन में जन्मदिन को स्पेशल बनाया जा सकता है.'' इसके बाद पंचकुला पुलिस ने एक टीम केक और बर्थडे कैप लेकर करण पुरी के घर भेजा और उनका जन्मदिन मनाया.
पंचकुला के पुलिस ऑफिसर पंकज नयन ने इसका वीडियो सबसे पहले शेयर किया. वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस फोर्स कर्नल करन पुरी के घर के बाहर से उन्हें आवाज लगाती है.
कर्नल पुरी थोड़ा सा कनफ्यूज हो जाते हैं और सोच में पड़ जाते हैं कि पुलिस उनके गेट पर क्यों आई है. वह अपना परिचय देते हैं और तभी पुलिस उनके लिए बर्थडे सॉन्ग गाती है. हैप्पी बर्थडे सुनकर कर्नल पुरी काफी इमोशनल हो जाते हैं और उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. वह कुछ सेकेंड्स के लिए किनारे जाते हैं और फिर रूमाल से आंसू पोंछने लगते हैं. इस दौरान पुलिस को कहते हुए सुना जा सकता है, 'हम भी आपकी फैमिली हैं सर.'' इसके बाद वह केक काटते हैं और उनका जन्मदिन मनाया जाता है.