Former Union Minister Pandit Sukh Ram Passes Away: पूर्व केंद्रीय संचार मंत्री पंडित सुखराम का निधन हो गया है. यह जानकारी उनके पोते ने दी. सुखराम 95 साल के थे और  सोमवार को दिल का दौरा पड़ा था. उस वक्त उनकी हालत नाजुक थी. ऐसे में उन्हें दिल्ली के एम्स में वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था. बीते शनिवार उनको तबीयत बिगड़ने के चलते हेलीकॉप्टर के जरिए दिल्ली एम्स लाया गया था. 


सुखराम के पोते आश्रय शर्मा ने मंगलवार को देर रात फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा कि ''अलविदा दादाजी, अब फोन की घंटी कभी नहीं बजेगी.'' 


 






सुखराम को चार मई को मनाली में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उन्हें मंडी में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं शनिवार को बेहतर इलाज के लिए उन्हें  एम्स में भर्ती कराया गया था. उन्हें दिल्ली भेजने के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सात मई को सरकारी हैलीकॉप्टर उपलब्ध कराया था.


1993 से 1996 तक संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के रूप में कार्य किया


पंडित सुखराम ने साल 1993 से 1996 तक संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के रूप में कार्य किया है. वह हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के सदस्य थे और उन्होंने पांच बार विधानसभा चुनाव और तीन बार लोकसभा चुनाव जीता. साल 2011 में उन्हें भ्रष्टाचार के लिए पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी, जब वह 1996 में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री थे.


ये भी पढ़ें:


Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में उग्र हुआ प्रदर्शन, पूर्व PM महिंदा राजपक्षे और उनके परिवार को नौसैनिक अड्डे में लेनी पड़ी शरण


‘वाकई अजूबा है...’ ताजमहल की तारीफ में Musk ने किया ट्वीट तो Paytm के सीईओ ने पूछ लिया ये सवाल