यूएपीए के तहत गिरफ्तार पांडु नरोटे की मौत, स्वाइन फ्लू का था गंभीर संक्रमण
दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर जीएन सांईबाबा के साथी पांडू नरोते का जेल में निधन हो गया है. वह पिछले कुछ दिनों से स्वाइन फ्लू से संक्रमित थे.
Pandu Narote Passed Away In Nagpur: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा (GN Saibaba) के साथ गिरफ्तार यूएपीए आरोपी पांडु नरोटे (Pandu Narote) का एच1एन1 फ्लू (H1N1 Flu) के गंभीर संक्रमण के कारण नागपुर (Nagpur) में निधन हो गया. 2017 में, जीएन साईंबाबा को नक्सलियों से कथित संबंधों के लिए आजीवन कारावास (Life Improsonment) की सजा सुनाई गई थी.
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) दीपा ने कहा कि नागपुर केंद्रीय जेल के कैदी पांडु नरोटे को 20 अगस्त को तेज बुखार था और बाद में उसके स्वाइन फ्लू से पीड़ित होने का पता चला. उन्होंने कहा कि नरोटे की शाम करीब पांच बजे मौत हो गई. उन्होंने बताया कि उसे यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जीएन साईबाबा की पत्नी वसंत कुमारी ने जेल अधिकारियों पर नरोटे का ध्यान नहीं रखने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 33 वर्षीय नरोटे गंभीर रूप से बीमार थे पर उनका ध्यान नहीं रखा गया. उन्होंने आरोप लगाया कि नरोटे के वकील की रिक्वेस्ट के बावजूद उनको आईसीयू वार्ड में नहीं भेजा गया.
Maharashtra | Pandu Narote, UAPA-accused arrested along with ex-Delhi University professor GN Saibaba, passed away in Nagpur due to a serious infection of H1N1 flu
— ANI (@ANI) August 25, 2022
In 2017, GN Saibaba was sentenced to life imprisonment for alleged links to Naxals
वसंत कुमारी ने कहा कि पांडु अपनी गिरफ्तारी के समय एक स्वस्थ्य व्यक्ति थे. उन्होंने कहा कि 33 साल का एक स्वस्थ्य व्यक्ति इतनी जल्दी कैसे बीमार हो सकता है. वह एक स्वस्थ व्यक्ति थे. जब वह बीमार पड़े तो जेल अधिकारियों ने उनका ध्यान नहीं रखा और इस वजह से उनको इलाज मिलने में देरी हुई और उनकी मौत हो गई.