Viral Video: आप भी देखिए पानी पुरी वाला एटीएम, मशीन ऐसे खिलाती है गोल गप्पे
पानी पूरी के लिए सोशल मीडिया पर वेंडिंग मशीन का पोस्ट वायरल हो रहा है.कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए ये किसी सौगात से कम नहीं है.

पानी पूरी का नाम सुनते ही हमारे मुंह में पानी आ जाता है. अलग-अलग जगहों पर इसे अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है. कहीं गोलगप्पा कहा जाता है तो कहीं फुचका या फिर बताशा. खाने को लालायित मन के लिए अब वेंडिंग मशीन आ गई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर असम पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शेयर किया है. जिसके बाद लोग इसको खूब पसंद कर रहे हैं.
पानी पूरी के लिए आई वेंडिंग मशीन
सोशल मीडिया पर पानी पूरी वेंडिंग मशीन का एक वीडियो वारयल हो रहा है. असम पुलिस के ADGP रैंक के अधिकारी हरदी सिंह ने इसे अपने ट्वीटर पर पोस्ट किया है. पानी पूरी के वेंडिंग मशीन की तारीफ करते हुए उन्होंने इसे शुद्ध भारतीय आविष्कार बताया है.
मशीन में पहले पैसे डालो, फिर गोलगप्पे खाओNow this is real Indian ingenuity!
A Pani Poori vending machine. Call it by any name Gol Gappe, Puchka, Batasa - we love it! pic.twitter.com/wC288b9uUD — Hardi Singh (@HardiSpeaks) July 2, 2020
वीडियो सोशल मीडिया यूजर के बीच काफी रोमांच पैदा कर रही है. सोशल मीडिया यूजर इसलिए भी वीडियो को मजेदार बता रहे हैं क्योंकि कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी हो गया है. ठेले पर पानी पूरी का स्वाद लेते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का खतरा हमेशा बना रहता है मगर मशीन आ जाने के बाद अब दूरी बनाते हुए स्वाद का मजा लिया जा सकेगा. वायरल हो रहा वीडियो बिल्कुल एटीम जैसा काम करती है. छह महीने की मेहनत के बाद मशीन को बनाया गया है. वीडियो में वेंडिंग मशीन को इस्तेमाल करने का तरीका भी बताया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है वेंडिंग मशीन कैसे 20 रुपये का बिल स्वीकार करने के बाद गोलगप्पे निकाल रही है.
अमेरिकाः जॉर्जिया में एक कुत्ते में मिला कोरोना वायरस, बीमारी बढ़ने पर मारा गया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

