नई दिल्ली: चिक्की घोटाले को लेकर विवादों में रहीं महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे को बड़ी राहत मिली है. 206 करोड़ के चिक्की घोटाले में ACB ने उन्हें क्लीनचिट दे दी है. पंकजा मुंडे पर आरोप था कि उन्होंने नियमों को ताक पर रखकर 24 कॉन्ट्रैक्ट दिए.
एसीबी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ऐसा कोई नियम नहीं है जो इतने बडे कांट्रेक्ट देने से को रोके. पंकजा पर ये भी आरोप था कि उन्होंने बिना टेंडर बुलाए कांट्रेक्ट दिए. इस पर एसीबी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि सभी वस्तुओं के रेट पहले से ही तय होते है. ऐसे में टेंडर बुलाने का सवाल ही नहीं पैदा होता.
पंकजा पर आरोप था कि उन्होंने जरूरत से ज्यादा वस्तुएं मंगवाई. इस पर एसीबी ने कहा कि इन आरोप को साबित करने के लिए कोई सबूत ही नहीं मिला.