पुणेः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज्यसभा सदस्य संजय काकड़े ने शुक्रवार को पार्टी नेता पंकजा मुंडे पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव में हार के लिए वह अन्य को जिम्मेदार ठहराकर पार्टी को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही हैं. महाराष्ट्र के बीड जिले में अपने पिता गोपीनाथ मुंडे की पुण्यतिथि के मौके पर रैली को संबोधित करते हुए पंकजा ने कहा था कि वह अपनी पार्टी से नाखुश नहीं हैं, लेकिन बीजेपी उनके पार्टी में बने रहने पर फैसला करने के लिए स्वतंत्र है.


पंकजा मुंडे ने इसका भी संकेत दिया कि वह बीड जिले की पर्ली सीट अपने चचरे भाई और एनसीपी नेता धनजंय मुंडे से इसलिए हारी क्योंकि बीजेपी के कुछ नेता नहीं चाहते थे कि वह चुनाव जीतें.


काकड़े ने आरोप लगाया, ‘‘वह (पंकजा मुंडे) अपनी हार की जिम्मेदारी किसी ओर के मत्थे मढ़ने की कोशिश कर रही हैं और पार्टी से कुछ प्राप्त करने का प्रयास कर रही हैं.’’


उन्होंने कहा, ‘‘यह कुछ हासिल करने के लिए पार्टी को ब्लैकमेल करने की कोशिश है.’’ सांसद ने कहा कि पंकजा मुंडे के बयान से बीजेपी कार्यकर्ताओं को तकलीफ हुई है.


उन्होंने कहा, ‘‘गोपीनाथ मुंडे को भी हार का मुंह नहीं देखना पड़ा, क्योंकि वह लोगों से जुड़े रहते थे. लेकिन पंकजा के मामले में ऐसा नहीं है. उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र की उपेक्षा की. जातीय राजनीति की और इसलिए वह हारीं.’’


पंकजा मुंडे ने BJP कोर कमेटी से दिया इस्तीफा, कहा- '26 जनवरी से मशाल लेकर पूरे महाराष्ट्र का दौरा करूंगी'


महिला सुरक्षा, मंहगाई, आर्थिक सुस्ती जैसे मुद्दों को छोड़ संसद में 'बयान' पर हंगामा! Ghanti bajao