अभिनंदन की वापसी पर पैंथर्स पार्टी के संरक्षक भीम सिंह ने इमरान खान की शान में पढ़े कसीदे
इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश में फैले आतंकवाद और पाकिस्तान के साथ तनाव की समस्या तब तक दूर नहीं होगी, जब तक भारत जम्मू कश्मीर को पूरी तरह अपना हिस्सा नहीं बना लेगा.
नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर की पैंथर्स पार्टी के संरक्षक भीम सिंह ने एक बार पाकिस्तानपरस्ती दिखाते हुए वहां के पीएम इमरान खान की तारीफ़ की है. भीम सिंह ने एयरफोर्स के जांबाज़ पायलट अभिनंदन वर्तमान की रिहाई को लेकर इमरान खान की शान में कसीदे पढ़ते हुए कहा है कि उन्होंने अभिनंदन को भारत को सौंपकर एक बेहतरीन खिलाड़ी होने का परिचय दिया है. वह जिस अंदाज़ में क्रिकेट खेलते थे, वही खेल भावना उन्होंने पायलट अभिनंदन के मामले में भी दिखाई है.
भीम सिंह के मुताबिक़ इमरान खान आज बेहद मजबूत नेता हैं. दुनिया के तमाम देशों से उन्हें सपोर्ट मिल रहा है. अगर उनकी जगह कोई दूसरा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री होता तो ऐसा कतई न करता, लेकिन इमरान ने डरकर नहीं, बल्कि अमन का पैगाम देने के लिए अभिनंदन को सुरक्षित भारत वापस भेजा है. इतना ही नहीं उन्होंने बयान देते हुए कहा कि पीएम मोदी पुलवामा और एयर स्ट्राइक की घटनाओं के बहाने अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
प्रयागराज के कुंभ मेले में आए भीम सिंह का कहना है कि देश में फैले आतंकवाद और पाकिस्तान के साथ तनाव की समस्या तब तक दूर नहीं होगी, जब तक भारत जम्मू कश्मीर को पूरी तरह अपना हिस्सा नहीं बना लेगा. अगर कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है तो वहां अलग झंडा क्यों फहराया जाता है. भीम सिंह का कहना है कि मोदी सरकार ने भी धारा 370 ख़त्म कर कश्मीर में देश का संविधान लागू करने की कोई कोशिश नहीं की है.
पाकिस्तान ने फिर बोला झूठ, कहा- पुलवामा हमले में नहीं है मसूद अजहर का हाथ
कल NDA की संकल्प रैली से पहले आज बीजेपी ने पटना में ऐसे दिखाया दमखम, किया ये बड़ा दावा