Paper Leak Case Live: NEET की जांच करेगी हाई लेवल कमेटी, शिक्षा मंत्री बोले- कुछ गड़बड़ी हुई है
NEET UGC-NET Paper Leak Case Live Updates: पेपर लीक के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) सवालों के घेरे में है, क्योंकि उसके ऊपर ही नीट और यूजीसी-नेट जैसे एग्जाम करवाने का जिम्मा होता है.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा, "बहुत सारे लोगों की नाराजगी मेरे पास आती है. उनकी नाराजगी वाजिब है. मैं इस मामले की नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं. लॉ के हिसाब से जो भी रास्ते होंगे उसे करना सरकार का दायित्व होगा."
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा, "मेरे पास इस जिम्मेदारी से हटने का कोई कारण है. देश के भविष्ट को सुरक्षित करना पड़ेगा. पारदर्शिता को मेंटेन करना पड़ेगा. बिहार पुलिस कुछ जांच कर रही है. पूरी प्रकिया के बाद जो भी जिम्मेदार होगा उस पर कार्रवाई होगी."
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा, "पटना पुलिस का काम सराहनीय है. कुछ जानकारी आना अभी बचा है. लाखों मेधावी गरीब विद्यार्थियों की बात है. हम ऐसा कुछ न करें कि हमारे देश के बच्चों का भविष्ट कटघरे में आ जाए."
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा, "आईसोलेटेड घटना के लिए उनके करियर को होस्टेज में न रखा जाए. किसी भी गुनहगार को हम नहीं छोड़ेंगे. कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है."
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "कुछ खास क्षेत्र में गड़बड़ी हुई है. विद्यार्थी हमारे देश के भविष्य हैं. संवेदनशील चीजों को लेकर अफवाहें नहीं फैलाया जाए. सारे चीजों को राजनीतिक दृष्टि से नहीं देखी जानी चाहिए."
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "नीट परीक्षा के संबंध में हम बिहार सरकार से संपर्क में हैं. पटना पुलिस उस घटना के तह तक जा रही है. इस मामले की डिटेल रिपोर्ट जल्द ही भारत सरकार को भेजेंगे. सरकार हाईलेवल कमेटी गठन करनी जा रही है."
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शाम 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. यूजीसी-नेट और नीट-यूजी परिक्षाओं में कथित पेपर लीक मामले पर बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी दस जनपथ पर दर्जन भर नीट अभ्यर्थियों से मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि वो सरकार पर दबाव बनाएंगे और संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे. छात्रों ने दोबारा परीक्षा करवाने की मांग की.
नीट मुद्दे और यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, "यह चौंकाने वाला है. यह वास्तव में सिस्टम के काम करने के तरीके में गड़बड़ी का दिखाता है. यह एक भयानक स्थिति है और सरकार को इसकी भरपाई करनी होगी."
नीट पेपर लीक मामले लेकर दिल्ली से लखनऊ में प्रदर्शन किया जा रहा है. दिल्ली में शिक्षा मंत्रालय के बाहर अभ्यार्थियों की भारी भीड़ जमा है.
नीट अभ्यर्थियों का एक दल राहुल गांधी से मिलने दस जनपथ पहुंचा है. बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी भी वहां आ सकती हैं.
NEET परीक्षा में केंद्रीय शिक्षा मंत्री की ओर से NTA को क्लीन चिट दिए जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "इन मामलों में उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है. अगर वे क्लीन चिट देते हैं, तो इसका कोई मतलब नहीं है, उनकी विश्वसनीयता है. हर कोई जानता है कि इसका केंद्र प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश है."
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि हमारे सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया गया है. हमारे कुलपतियों को योग्यता के आधार पर नहीं. बल्कि इसलिए रखा जाता है, क्योंकि वे एक विशेष संगठन से आते हैं. इस संगठन और बीजेपी ने हमारी शिक्षा प्रणाली में प्रवेश किया है और इसे नष्ट कर दिया है. नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के साथ अर्थव्यवस्था के साथ जो किया था, वह अब शिक्षा प्रणाली के साथ किया गया है और यही कारण है कि आप पीड़ित हैं ऐसा इसलिए है क्योंकि एक स्वतंत्र, बेहतर शिक्षा प्रणाली को ध्वस्त कर दिया गया है."
नीट मुद्दे और यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "पेपर लीक के पीछे का कारण यह है कि शिक्षा प्रणाली पर बीजेपी के मूल संगठन ने कब्जा कर लिया है. जब तक इसे खत्म नहीं किया जाता तब तक पेपर लीक होते रहेंगे. ऐसे करने में मोदी जी ने मदद की है. यह राष्ट्र विरोधी गतिविधि है."
NEET मुद्दे और यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "हिंदुस्तान में नॉन स्टॉप पेपर लीक होते हैं. कहा जा रहा था कि मोदी जी ने रूस-यूक्रेन युद्ध रोक दिया, लेकिन कुछ कारणों से नरेंद्र मोदी इसे रोक नहीं पाए हैं या रोकना नहीं चाहते हैं. भारत में पेपर लीक बंद करो."
यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने और एनटीए मुद्दे पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के युवाओं को फेल कर दिया है. नीट परीक्षा के माध्यम से 24 लाख लोग निराश हुए हैं और नेट परीक्षा के माध्यम से 9 लाख छात्रों को धोखा दिया गया है. फिर भी पीएम चुप रहना चाहते हैं. राहुल गांधी और कांग्रेस उन्हें जाने नहीं देंगे. कल कांग्रेस पार्टी इस मामले पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी. राहुल गांधी सदन में नीट छात्रों का मामला उठाएंगे."
शिक्षा मंत्रालय की तरफ से गुरुवार (20 जून) को पेपर लीक और यूजीसी-नेट परीक्षा के कैंसिलेशन को लेकर प्रेस वार्ता की गई. इसमें मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोविंद जायसवाल ने कहा कि यूजीसी-नेट की परीक्षा दोबारा करवाई जाएगी. हमारे लिए छात्र हित सर्वोपरि है. इस साल यूजीसी-नेट एग्जाम देने वाले छात्रों की संख्या 9 लाख थी. फिलहाल सीबीआई को मामले को ट्रांसफर कर दिया गया है. वह यूजीसी-नेट केस में जांच करने वाली है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
नीट पेपर लीक को लेकर काफी ज्यादा बवाल मचा हुआ है. इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. अब बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का नाम भी इस केस में जुड़ चुका है. नीट पेपर लीक की पूरी टाइमलाइन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
नीट पेपर लीक पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, "मैंने इस बारे में ट्वीट भी किया. हम न्याय चाहते हैं. मैं हम सभी की मदद करने के लिए अदालत को धन्यवाद देता हूं, क्योंकि बच्चों का जीवन, उनकी आकांक्षाएं और इच्छाएं महत्वपूर्ण हैं."
नीट पेपर लीक को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को घेरा है. उन्होंने कहा, "1 मई को तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार ने सिकंदर कुमार यादवेंदु के लिए कमरा बुक करने के लिए गेस्टहाउस कर्मी प्रदीप कुमार को फोन किया. 4 मई को कमरा बुक करने के लिए प्रीतम कुमार ने फिर प्रदीप कुमार को फोन किया. तेजस्वी यादव के लिए 'मंत्री' शब्द का इस्तेमाल किया गया."
उन्होंने कहा, "तेजस्वी यादव को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या प्रीतम कुमार अभी भी उनके निजी सचिव हैं और उन्हें यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि सिकंदर कुमार यादवेंदु कौन हैं. जब लालू प्रसाद यादव रांची में जेल में बंद थे, तब सिकंदर कुमार यादवेंदु लालू की सेवा में हुआ करते थे. वे सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर थे. वे लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं. जब वे सत्ता में होते हैं तो घोटाले करते हैं और नियुक्ति प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं."
नीट पेपर लीक और यूजीसी-नेट पर दोपहर 2 बजे शिक्षा मंत्रालय की तरफ से ब्रीफ किया जा सकता है. यूजीसी नेट एग्जाम को रद्द कर दिया गया है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के डीजी सुबोध कुमार सिंह को शिक्षा सचिव संजय मूर्ति ने तलब किया है. पिछले 40 मिनट से शिक्षा सचिव के कमरे में सुबोध कुमार NTA का पक्ष पूरे मामले में रख रहे हैं. (इनपुट- नीरज पांडे)
कर्नाटक के मंत्री एमबी पाटिल ने कहा है, "अब सबसे अच्छी बात यह है कि इसे (नीट एग्जाम) राज्यों पर छोड़ दिया जाए कि वे अपनी परीक्षाएं आयोजित करें या नीट को फुलप्रूफ बनाया जाए."
कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता मधु बांगरप्पा का कहना है कि एनटीए जैसे संस्थानों की विश्वसनीयता खत्म हो गई है. उन्होंने कहा, "आपको इसे (नीट एग्जाम को) राज्य सरकारों के नियंत्रण में छोड़ना होगा. इन संस्थानों की विश्वसनीयता भी चली गई है."
कांग्रेस के छात्र संघ एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) ने नीट और यूजीसी-नेट मुद्दों पर दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचिका पर कहा कि आदेश आपके पक्ष में आता है तो काउंसलिंग अपने आप रद्द हो जाएगी.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये एक गंभीर मामला है और इसकी विस्तार से सुनवाई 8 जुलाई को होगी.
सुप्रीम कोर्ट ने NTA की उन याचिकाओं पर पक्षकारों को नोटिस जारी किया जिसमें नीट-यूजी विवाद से जुड़ी याचिकाओं को उच्च न्यायालयों से उच्चतम न्यायालय में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी और अन्य याचिकाकर्ताओं की ओर से दायर याचिकाओं पर आठ जुलाई को सुनवाई की जाएगी.
सुप्रीम कोर्ट ने नीट-यूजी 2024 को रद्द करने के अनुरोध वाली याचिका सहित अन्य याचिकाओं पर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA), केंद्र और अन्य से जवाब मांगा है.
NEET Paper Leak Live: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास के बाहर आम आदमी पार्टी (AAP) ने विरोध प्रर्दशन किया.
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने यूजीसी-नेट एग्जाम रद्द किए जाने को छात्रों का हित बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने तत्परता दिखाते हुए UGC-NET की परीक्षा रद्द की है. छात्रों के हितों की रक्षा और बिहार पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का भरोसा भी दिया गया है.
NTA के खिलाफ आज AISA का प्रदर्शन होने वाला है. देशभर में सड़क पर AISA छात्र संघ उतरकर एनटीए के खिलाफ धरना देगा. छात्र संघ की मांग है कि परीक्षा को दोबारा करवाया जाए. साथ ही एनटीए को भी खत्म करने की मांग की गई है.
सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को एनटीए की ट्रांसफर याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने याचिका पर नोटिस जारी कर मामले पर सुनवाई के लिए अगली तारीख 8 जुलाई तय की. अदालत ने कहा कि हम समझ रहे हैं कि ये एक गंभीर मामला है पर इसकी विस्तार से सुनवाई 8 जुलाई को करेंगे. अदालत ने 4 जुलाई से होने वाली नीट काउंसलिंग पर रोक लगाने से भी इनकार कर दिया है.
बिहार EOU के ADG नैय्यर हसनैन खान को दिल्ली तलब किया गया है. दिल्ली में होम और HRD की तरफ से मामले की जानकारी लेने के लिए बुलाया गया.
नीट विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार (20 जून) को 12 याचिकाओं पर सुनवाई होने वाली है. इस बीच कैंडिडेट्स और छात्र संगठन प्रदर्श भी करने वाले हैं. नीट में गड़बड़ी को लेकर केंद्र सरकार एक्शन में है. बिहार EOU से पेपर लीक केस की पूरी डिटेल मांगी है. रिपोर्ट मिलने के बाद बड़ा एक्शन संभव है.
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पटना में नीट यूजी के आयोजन में कथित अनियमितताओं के संबंध में बुधवार को बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई से रिपोर्ट मांगी. बिहार जैसे राज्यों में क्वेश्चन पेपर लीक होने और इस प्रतिष्ठित परीक्षा में अन्य अनियमितताओं के आरोप लगे हैं. इन आरोपों के कारण कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए हैं और कई हाईकोर्ट के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट में भी याचिकाएं दायर की गई हैं.
आरजेडी ने कहा है कि यूजीसी-नेट परीक्षा भी रद्द हो चुकी है. जैसा कि तेजस्वी यादव ने कहा था कि बीजेपी के राज में हर परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होना 100% तय है. धांधली हर परीक्षा में हो रही है, सभी ऑनलाइन परीक्षाओं में सिस्टम हैक कर के सेटिंग हो रहा है, पर गड़बड़ी को सिरे से नकार कर परीक्षाएं रद्द नहीं की जाती हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नीट परीक्षा लीक और यूजीसी-नेट एग्जाम रद्द करने को लेकर सरकार को घेरा है. उन्होंने एक पोस्ट में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आप परीक्षा पर चर्चा तो बहुत करते हैं, नीट परीक्षा पर चर्चा कब करेंगे? यूजीसी-नेट परीक्षा को रद्द करना लाखों छात्र-छात्राओं के जज्बे की जीत है. ये मोदी सरकार के अहंकार की हार है, जिसके चलते उन्होंने हमारे युवाओं के भविष्य को रौंदने का कुत्सित प्रयास किया. केंद्रीय शिक्षा मंत्री पहले कहते हैं कि नीट में कोई पेपर लीक नहीं हुआ. जब बिहार, गुजरात व हरियाणा में शिक्षा माफिया की गिरफ्तारियां होती हैं तो शिक्षा मंत्री मानते हैं कि कुछ घपला हुआ है. NEET की परीक्षा रद्द कब होगी? मोदी जी नीट परीक्षा में भी अपनी सरकार की धांधली व पेपर लीक को रोकने की ज़िम्मेदारी लीजिए."
शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने का बुधवार (19 जून) को आदेश दिया और मामले को गहन जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपा गया है. अधिकारियों ने बताया कि यूजीसी-नेट परीक्षा इसलिए रद्द की गई कि ऐसी जानकारी मिली थी कि परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया है.
नीट परीक्षा को लेकर सामने आए पेपर लीक के बाद केंद्र सरकार सवालों के घेरे में है. दिल्ली समेत देश के अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं. विपक्ष भी इस मामले की जांच की मांग कर रहा है. सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि पेपर लीक जैसी कोई घटना सामने नहीं आई है.
बैकग्राउंड
NEET Paper Leak Live Updates: नीट यूजी पेपर लीक मामले को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. मई में हुए एग्जाम के बाद नीट यूजी रिजल्ट का ऐलान 4 जून को किया गया था. नतीजों के सामने आने के बाद ही एग्जाम में धांधली के आरोप लगना शुरू हो गए हैं. जहां एक ओर नीट को लेकर विवाद चल रहा है. इसी बीच अब शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने का आदेश दिया है. एनटीए ने ही नीट एग्जाम भी करवाया था.
नीट को लेकर विवाद इसलिए है, क्योंकि अभी तक इस परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों की संख्या दो-तीन हुआ करती थी. हालांकि, इस बार पहली रैंक पाने वाले छात्रों की संख्या 67 रही है. एनटीए की तरफ से कहा गया कि ग्रेस मार्क्स देने की वजह से छात्रों के मार्क्स भी बढ़े हैं. फिलहाल ग्रेस मार्क्स की व्यवस्था को रद्द कर दिया गया है. साथ ही जिन छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिया गया था, उन्हें अब दोबारा पेपर देने या फिर बिना ग्रेस मार्क्स वाले नंबर स्वीकारने का ऑप्शन मिला है.
आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार (19 जून) को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के घर के बाहर प्रदर्शन किया था. उधर कांग्रेस ने भी नीट यूजी एग्जाम में हुई अनियमितता को लेकर राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन बुलाया है. दिल्ली से लेकर कोलकाता और हैदराबाद से लेकर मुंबई तक लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया है. सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले पर सुनवाई हुई है, जहां अदालत ने परीक्षा को रद्द करने की मांग को खारिज कर दिया है. अदालत ने कहा है कि काउंसलिंग प्रक्रिया जारी रहने वाली है.
वहीं, इस पूरे विवाद की वजह एनटीए है, जिसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं. यहां गौर करने वाली बात ये है कि पहले नीट एग्जाम करवाने की जिम्मेदारी सीबीएसई के पास होती थी, लेकिन फिर शिक्षा मंत्रालय के तहत एनटीए को ये जिम्मा सौंप दिया गया. एनटीए देश के कुछ प्रतिष्ठित एग्जाम को करवाने का काम करता है. हालांकि, पेपर लीक के बाद इसकी साख पर सवाल उठ खड़े हुए हैं. नीट एग्जाम को लेकर हो रहे विवाद से जुड़े सभी अपडेट्स आप नीचे दिए गए कार्ड्स में पढ़ सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -