नई दिल्लीः घरेलू उड़ानों में जल्द ही पेपरलेस यात्रा शुरू कर दिया जाएगा. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'डिजी यात्रा' को लेकर जैसे ही अधिसूचना जारी की जाएगी यात्रियों को इस सुविधा का फायदा मिलने लगेगा. सरकार की ओर से जारी इस सेवा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को विमानन मंत्रालय की वेबसाइट से एक डीवाई आईडी नंबर जेनरेट करना होगा. इस डीवाई आईडी का एयरपोर्ट पर पहली बार इस्तेमाल करने के दौरान फिजिकल वेरिफिकेशन होगा. इसके बाद आगे यात्रियों को विमान का टिकट बुक करने के दौरान यह नंबर देना होगा.
नंबर देते ही वे बायोमेट्रिक आधारित वेरिफिकेशन की सुविधा देने वाले स्मार्ट एयरपोर्ट से पेपरलेस बोर्डिंग कर सकेंगे. हालांकि अभी अंतरराष्ट्रीय यात्रा को इससे दूर रखा गया है. अंतरराष्ट्रीय यात्र में कई जगहों पर पासपोर्ट दिखाना पड़ता है चाहे वह चेक-इन प्वाइंट हो या इमिग्रेश प्वाइंट.
शुरुआती तौर पर यह सुविधा हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे हवाईअड्डों पर शुरू की जाएगी. ये दोनों एयरपोर्ट तकनीकी सुविधाओं से लैस है. वॉलंटरी डीवाई सुविधा न लेने वाले यात्रियों के लिए हवाईअड्डे पर पेपर टिकट और आईडी कार्ड दिखाकर बोर्डिंग करने की सुविधा बरकरार रहेगी.
माना जा रहा है कि जल्द ही इसे वाराणसी, कोलकाता, पुणे और विजयवाड़ा में वॉलंटरी बायोमेट्रिक्स की सुविधा शुरू की जाएगी. जल्द ही यह सुविधा अन्य एयरपोर्ट पर भी शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए नियम तय कर दिए गए हैं.
देशद्रोह मामला: पुलिस और AAP सरकार में खींचतान, कन्हैया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने में होगी देरी
EVM हैकिंग: कथित हैकर शुजा का हर दावा झूठा, ABP न्यूज ने की हैदराबाद से अमेरिका तक पड़ताल