Irfan ka Cartoon: 100 रुपये के पार हुआ पेट्रोल, क्या पप्पू यादव अब करेंगे होम डिलीवरी?
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर अमिताभ बच्चन का 9 साल पुराना एक ट्वीट आज वायरल हो रहा है. लोग इसे डिलीट करने की मांग कर रहे हैं. पप्पू यादव ने इसपर तंज करते हुए ट्वीट किया, "जेल से आजाद होने के बाद अमिताभ बच्चन जी से मिलने जाऊंगा. उन्हें 100 रु का पेट्रोल खरीदकर दूंगा. उन्हें 2012 से ही कार जलाना है. तब 73 रुपये लीटर पेट्रोल था तभी जलाना चाहते थे अब तो 102 है."
पेट्रोल डीजल की कीमत कुछ शहरों में 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई है. जहां विपक्ष सरकार पर हमलावर है वहीं जन अधिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर तंज कसा है, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन को 100 रुपये का पेट्रोल खरीदकर देने की बात कही है. कार्टूनिस्ट इरफान ने आज इसी मुद्दे पर एक कार्टून बनाया है. कार्टून में दिखाया गया है कि अमिताभ बच्चन अखबार पढ़ रहे हैं और सोच रहे हैं कि क्या पेट्रोल की होम डिलीवरी भी शुरू हो गई है.
दरअसल, 24 मई 2012 को अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, “कितने का डालूं? 2-4 रुपये का कार पर स्प्रे कर दे भाई, जलानी है.” उस समय पेट्रोल करीब 73 रुपये के आसापस था. अब पेट्रोल 100 के पार जाने के बाद अमिताभ बच्चन का ये पोस्ट वायरल हो रहा है.
कार्टूनः इरफान