Pravat Prahar Exercise: लेह-लद्दाख (Leh-Ladakh) में पर्वत प्रहार एक्सरसाइज के दौरान पैरा कमांडो नायक सूरज पाल की पैराशूट न खुलने से मौत हो गई. सूरज पाल उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस के निवासी थे. पिछले हफ्ते भी लेह सेक्टर में युद्धभ्यास के दौरान एक कमांडो की ऐसे ही मौत हो गई थी.


29 अगस्त को भी पैरा-एसएफ बटालियन के पैरा-ट्रूपर नायब सूबेदार हरिबीर सिंह की लेह सेक्टर में एक एक्सरसाइज के दौरान मौत हो गई थी. इस एक्सरसाइज के दौरान पैरा-ट्रूपर्स को आसमान से पैरा-जंप यानी पैराशूट (Parachute) के जरिए जमीन पर उतरना था, लेकिन पैरा-जंप के दौरान किसी गड़बड़ी के कारण नायब सूबेदार हरिबीर सिंह का पैराशूट नहीं खुला, जिसके कारण वे आसमान से जमीन पर आ गिरे. जमीन पर गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आई थीं और बाद में उनकी मौत हो गई. 


पर्वत प्रहार एक्सरसाइज


गौरतलब है कि शनिवार को थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (Manoj Pandey) की मौजूदगी में भारतीय सेना ने लद्दाख में पर्वत प्रहार एक्सरसाइज के जरिए अपनी ऑपरेशनल तैयारियों को परखा. भारतीय सेना (Indian Army) ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर बताया कि अपनी दो दिन के लद्दाख सेक्टर के दौरे के दौरान थलसेना प्रमुख जनरल पांडे ने पर्वत-प्रहार य़ुद्धाभ्यास को देखा. 


भारतीय सेना ने कहा कि एक्सरसाइज के दौरान बॉर्डर पर तैनात सैन्य कमांडर्स ने थलसेना प्रमुख को ऑपरेशनल तैयारियों की जानकारी दी. जनरल पांडे ने सेना के अधिकारियों और सैनिकों के साथ बातचीत की और उनके दृढ़ता और पेशेवर मानकों के लिए उनकी सराहना भी की.


ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के तीन शार्प शूटर्स गिरफ्तार


ये भी पढ़ें- S. Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सऊदी अरब में भारतीय समुदाय से की बात, वंदे भारत मिशन का किया जिक्र