Paraglider crash in goa: हवा में उड़ते-उड़ते खाई में जा गिरे, पैराग्लाइडिंग में युवती और ट्रेनर की मौत; ऐसे हुआ हादसा
Paraglider crash in goa: उत्तरी गोवा के कैरी गांव में पैराग्लाइडिंग के दौरान दो लोगों की मौत हो गई.

Paraglider Crash in Goa: पैराग्लाइडिंग का शौक रखने वालों के लिए एक डराने वाली खबर है. गोवा में इस एडवेंचर स्पोर्ट्स के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में टूरिस्ट युवती और ट्रेनर लड़के की मौत हो गई.
पुणे की रहने वाली 27 वर्षीय शिवानी डाबले ने शाम 4.30 बजे पैराग्लाइडिंग के लिए बेल्ट कसा. उन्हें गाइड करने के लिए एक 26 वर्षीय ट्रेनर ने भी साथ में उड़ान भरी. ट्रेनर नेपाल का रहने वाला था. पहाड़ की चोटी से उड़ान भरी छोड़ते ही पैराग्लाइडर गहरी खाई में जा गिरे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रस्सी टूटने से यह घटना हुई और उसके बाद दोनों चट्टान से टकराते हुए नजर आए.
अवैध तरीक से एडवेंचर स्पोर्ट्स कराती थी कंपनी
पुलिस के मुताबिक, यह घटना उत्तरी गोवा के कैरी गांव में शाम 5 बजे हुई और दोनों ही पैराग्लाइडर मौके पर ही दम तोड़ चुके थे. पुलिस अधिकारी ने बताया है कि मंदरेम पुलिस थाने में यह एडवेंचर स्पोर्ट कराने वाली कंपनी के मालिक शेखर रायजादा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक, कंपनी अवैध तरीके से यह एडवेंचर स्पोर्ट कराती थी. कंपनी के पास न तो इसकी अनुमति थी और न ही पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध थे.
क्या रखें सावधानी?
इस तरह के एडवेंचर स्पोर्ट्स में हिस्सा लेने वाले लोगों को सबसे पहले कंपनी की प्रमाणिकता की जांच करनी चाहिए. कंपनी के पास ये स्पोर्ट्स कराने के लिए लाइसेंस है या नहीं, इसकी पूछताछ जरूरी है. इसके साथ ही इस तरह के जोखिम उठाने से पहले सुरक्षा मानकों का भी जायजा लेना चाहिए. कुछ गलत लगे तो ऐसे गेम्स में भागीदारी से बचना चाहिए. इस तरह के एडवेंचर स्पोर्ट्स कराने वाली कंपनियों में कई खामियां पाई जाती रही हैं और आए दिन इनकी शिकायतें भी आती रहती हैं.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
