रोहतक: दिल्ली NCR प्रदूषण की मार से बेहाल है तो वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद हरियाणा में बीजेपी सांसद बालक नाथ के मठ में खुलेआम पराली जलाई जा रही है. मठ के ठीक पीछे पांच एकड़ जमीन पर पराली जलाई गई जिसके बाद चारों तरफ धुआं धुआं हो गया.


बाबा बालक नाथ योगी अलवर से बीजेपी सांसद है. लेकिन उनका मठ हरियाणा के रोहतक में भी है. हरियाणा में बीजेपी की सरकार है और सरकार ने पराली जलाने पर रोक लगा रखी है.


हरियाणा के कृषि विभाग के अधिकारियों ने इलाके के पटवारी को मामले की जांच के लिए भेजा. पटवारी जैसे ही धुआं धुआँ हो रहे सांसद जी के मठ पर पहुंचा तो आनन फानन में उनके भक्तों ने आग बुझाने के लिए जल रही पराली पर ट्रैक्टर दौड़ा दिया.


पटवारी संजीत ने बताया कि जहां पर पराली में आग लगी पाई गई है वह जमीन डेरे की है जिसके महंत बाबा बालक नाथ हैं जो कि अलवर से बीजेपी के सांसद हैं. हालांकि वहां पर मिले डेरे के लोगों का कहना था कि बिजली के शॉर्ट सर्किट आदि की वजह से पराली में आग लगी हो सकती है.