मुंबई: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने क्या फरवरी महीने में सचिन वाजे से मुलाकात की थी या नहीं, इस पर विपक्ष के जरिए आरोप और सत्ता पक्ष के जरिए सफाई दी जा रही है. गौरतलब है कि हाल ही में मुंबई पुलिस आयुक्त पद से हटाए गए परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में आरोप लगाया है कि फरवरी महीने के मध्य में सचिन वाजे ने कई बार अनिल देशमुख से मुलाकात की थी.
एबीपी न्यूज़ के पास 1 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक गृह मंत्री अनिल देशमुख के मीटिंग दौरे और इलाज से संबंधित पूरी जानकारी है. यहां तारीख दर तारीख बताते हैं कि गृह मंत्री अनिल देशमुख फरवरी महीने में कहां-कहां गए और क्या काम किया और कहां मुलाकात की.
- 1 और 2 फरवरी को अनिल देशमुख राष्ट्रवादी महासंवाद अभियान के तहत नागपुर में 2 दिन के दौरे पर थे.
- 3 फरवरी को अनिल देशमुख अपने गृह जिले नागपुर में थे.
- 4 फरवरी को अनिल देशमुख अमरावती जिले में राष्ट्रवादी महासंवाद अभियान के तहत दौरे पर थे.
- 5 फरवरी को देशमुख की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 5 फरवरी से 15 फरवरी तक देशमुख ALEXIS Multispeslity hospital में भर्ती थे.
- 15 फरवरी को देशमुख सुबह 11 बजकर 16 मिनट पर डिस्चार्ज हुए. डॉक्टर मनोज पेठे (Pulmonologist) की देखरेख में देशमुख थे. अनिल देशमुख की उम्र 70 साल बताई गई है. डिस्चार्ज कॉपी में देशमुख को क्या-क्या दवा लेनी है और कितने दिन बाद दूसरी रिपोर्ट निकालनी है यह बताया गया था. 10 दिन बाद डिस्चार्ज समरी में दूसरी रिपोर्ट निकालने की हिदायत दी गई थी. वहीं 15 फरवरी को अनिल देशमुख का मीडिया ब्रीफिंग का ट्वीट शाम 4 बजे का है, जो अनिल देशमुख ने अस्पताल के बाहर ही गेट पर दिया और बाद में ट्वीट किया. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस सेलिब्रिटी ट्वीट की जांच को लेकर थी.
- 20 फरवरी को अनिल देशमुख मुंबई आए. इस दौरान वो क्वारंटीन रहे.
- 27 फरवरी को मुंबई के जेजे अस्पताल में देशमुख ने दूसरी रिपोर्ट निकाली, जो निगेटिव आई.
- 27 फरवरी के बाद देशमुख मुंबई में ज्ञानेश्वरी बंगले में रहे.
परमबीर सिंह का दावा है कि सचिन वाजे ने अनिल देशमुख के सरकारी निवास ज्ञानेश्वरी बंगले पर जाकर मुलाकात की थी. गौरतलब है कि अनिल देशमुख की ओर से सफाई दी गई है, जिसके मुताबिक वह 15 फरवरी तक अस्पताल में थे और उसके बाद क्वारंटीन रहे हैं. अब परमबीर सिंह, अनिल देशमुख के ज्ञानेश्वरी बंगले के सीसीटीवी फुटेज जब्त करने की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह SC पहुंचे, गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ CBI जांच की मांग