परमबीर सिंह के आरोपों से महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल, असम के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी और पाक पीएम कोरोना संक्रमित | बड़ी खबरें
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान वैक्सीन लेने के एक दिन बाद कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्हें साइनोफार्म कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज गुरुवार को दी गई थी.
1. मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री पर बड़ा आरोप लगाया है. परमबीर सिंह ने कहा कि अनिल देशमुख ने सचिन वाजे से बार, पब और रेस्टोरेंट से वसूली कर हर महीने 100 करोड़ रुपये देने को कहा था. परमबीर के आरोपों पर गृह मंत्री ने कहा कि वो खुद को बचाने के लिए झूठे आरोप लगा रहे हैं. https://bit.ly/2PctlL2 बीजेपी ने गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की और कहा कि मामले की केंद्रीय एजेंसी से जांच कराई जाए.https://bit.ly/3f0tI5Z
2. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुवाहाटी के पार्टी कार्यालय में असम के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. कांग्रेस के घोषणा पत्र में सीएए को रद्द करने, पांच लाख सरकारी नौकरियां देने, गृहणियों को दो हजार रुपये महीना देने और 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया गया है. इस मौके पर राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा. https://bit.ly/2OSRyWH
3. भारत और अमेरिका के रक्षा मंत्रियों के बीच दिल्ली के विज्ञान भवन में आज बातचीत हुई. दोनों देशों ने 'साझा चुनौतियों' से मुकाबले के लिए सेनाओं के बीच तालमेल से लेकर सूचनाओं की साझेदारी और सक्रिय सहयोग बढ़ाने पर ज़ोर दिया. द्विपक्षीय रक्षा संवाद के बाद राजनाथ सिंह ने बताया कि अमेरिका के इंडो-पैसिफिक कमांड, सेंट्रल कमांड और अफ्रीका कमांड के साथ तालमेल बढ़ाया जाएगा. https://bit.ly/314wOO8
4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पांच साल के लिए मौका दें तो पिछले 70 साल की बर्बादी को पाट दूंगा. उन्होंने ममता बनर्जी को विकास की 'राह में रोड़ा' करार दिया.https://bit.ly/3lx2qFI इधर पन्सकुरा की रैली में सीएम ममता ने कहा कि बीजेपी यहां आती है और यह कहती है कि विकास नहीं हुआ. दिल्ली का क्या हुआ? लड्डू? https://bit.ly/3cPxFIi
5. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान वैक्सीन लेने के एक दिन बाद कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्हें साइनोफार्म कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज गुरुवार को दी गई थी. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इमरान खान घर पर क्वारंटीन हो गए हैं. https://bit.ly/390hxT5
IND vs ENG 5th T20 Live Score: 64 रन की धमाकेदार पारी खेलकर आउट हुए रोहित शर्मा, सूर्या ने आते ही छक्का जड़ा https://bit.ly/3tE4FK7 अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.