नई दिल्लीः अजमेर में एक नवजात शिशु का नाम उसके माता-पिता ने 'मिराज' रखा है. ऐसा भारतीय वायुसेना के जज्बे को सलाम करने के लिए लिया गया है. भारतीय सेना के पूर्व सैनिक ने अपने भाई के पुत्र का नाम मिराज फाइटर प्लेन के नाम पर रख दिया क्योंकि भारत की वायु सेना ने एलओसी में घुसकर दुश्मन पर हमला बोला.
सोमवार की रात जब भारतीय वायु सेना के फाइटर प्लेन मिराज द्वारा आतंकी कैंप पर हमला किया जा रहा था तभी नागौर जिले के डाबड़ा गांव निवासी महावीर सिंह की पत्नी सोनम कंवर को अस्पताल लाया गया. जहां बालाकोट में 3 बजकर 50 मिनट पर फाइटर प्लेन गरज रहे थे उसी समय अस्पताल में महावीर सिंह के परिवार में बेटे का जन्म हुआ. महावीर सिंह ने बेटा पैदा होने की खुशी की खबर अपने भाई भूपेंद्रसिंह को दी, जो भारतीय वायु सेना में तैनात हैं.
महावीरसिंह के परिवार में एक भाई भूपेन्द्र सिंह जहां नैनीताल में भारतीय वायु सेना में तैनात है, तो दूसरा भाई श्रवणसिंह भारतीय सेना से रिटायर्ड होकर जनसेवा में जुटे हुए हैं. फौजी परिवार होने के नाते परिजनों ने घर आये नन्हे मेहमान का नाम भी एयर स्ट्राइक में पराक्रम दिखाने वाले फाइटर प्लेन मिराज के नाम पर रखने का फैसला लिया और परिवार ने नवजात का नाम मिराज सिंह राठौड़ रख दिया है.
परिवार का कहना था उनके भाई का पुत्र मिराज सिंह राठौड़ हमें बार बार भारत की वायु सेना के इस पराक्रम को हमेशा याद दिलाता रहेगा. हमें उम्मीद है कि जब ये बड़ा होगा तो सुरक्षा बल में शामिल होगा.