नई दिल्लीः आज यूपी के नोएडा में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों ने प्रदर्शन किया. दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), एपीजे स्कूल, कैंबिज्र स्कूल और रेयान इंटरनेशनल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता ने एकजुट होकर नोएडा के जिलाधिकारी-डिप्टी मजिस्ट्रेट (डीएम) के आवास तक मार्च निकाला.
नोएडा में जिस तरह स्कूल लगातार हर साल फीस बढ़ा रहे हैं उसी को लेकर सेक्टर 20 में स्थित नोएडा स्टेडियम में आज पेरेंट्स ने मीटिंग बुलाई थी. यहां मीटिंग करने के बाद इन लोगों ने डीएम आवास तक मार्च भी निकाला. मीटिंग में थोड़ी देर बाद सिटी मजिस्ट्रेट भी पहुंचे और सभी को आश्वासन दिया कि स्कूलों के साथ मीटिंग बुलाई जायेगी और किसी नतीजे पर पंहुचा जायेगा. यहां पर एबीपी न्यूज ने कई अभिवावकों से बात की.
अभिभावकों से बात करने पर पता चला कि पिछले कुछ सालों से स्कूल लगातार फीस बढ़ा रहे हैं और एक तरह से शिक्षा का बिजनेस कर रहे हैं. इसकी बानगी देखें तो-
- कैंब्रिज में पढ़ने वाले बच्चों की फीस 3 साल पहले 24 हज़ार थी जो बढ़कर इस साल 78 हज़ार जा पहुंची है.
- इस साल 27 फीसदी फीस एपीजे स्कूल ने बढ़ाई, वहीं कैंब्रिज स्कूल ने 25 फीसदी फीस बढ़ाई है.
- रेयान इंटरनेशनल में फीस बढ़ाई गई है जिसके बाद 3 महीने की फीस 75 हज़ार रुपये हो गई है.
- राघव ग्लोबल स्कूल में भी फीस बढ़ाई गई है जो अभिभावकों के लिए भरना मुश्किल हो रहा है.
- एक स्कूल कोठारी इंटरनेशनल में तो लंच के लिए भी पैसे लिए जाते है, जो छात्रों को जरुरी तौर पर लेना ही होगा.
पेरेंट्स लगातार शिकायत कर रहे हैं कि कोई कुछ फीस बढ़ा रहा है तो कोई कुछ. ऐसे-जैसे एजूकेशन के नाम पर लूट मची हो जो सरासर गलत है. वे डीएम से मिलते रहे हैं लेकिन कुछ नहीं हो रहा है. हालांकि इसके खिलाफ कई पेरेंट्स ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील की है और उन्हें नई सरकार से उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं. फिलहाल देखना होगा कि कई कड़े फैसले ले रही यूपी की नई योगी सरकार स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कड़े कदम ले पाती है या नहीं?