MEME पर परेश रावल ने खोया आपा, 'Bar-Wala से Chai-Wala बेहतर है'
कांग्रेस की ओर से चायवाले विवादित ट्वीट के जवाब में परेश रावल ने ट्वीट किया. उनके ट्वीट पर विवाद हुए जिसके बाद उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया.
![MEME पर परेश रावल ने खोया आपा, 'Bar-Wala से Chai-Wala बेहतर है' Paresh Rawal deletes his ‘Chai-Wala- Bar-Wala’ tweet, issues apology MEME पर परेश रावल ने खोया आपा, 'Bar-Wala से Chai-Wala बेहतर है'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/11/22104551/paresj-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस की ओर से किए MEMA ट्वीट पर विवाद थमा भी नहीं था कि बीजेपी सांसद परेश रावल ने नए विवाद को जन्म दे दिया. परेश रावल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर विवादास्पद ट्वीट किया. परेश रावल ने अपने ट्वीट में लिखा, ''हमारा चायवाला कभी भी तुम्हारे बार वाले से बेहतर है.''
माफी मांगते हुए ट्वीट डिलीट किया
विवाद बढ़ने के बाद परेश रावल ने ट्वीट डिलीट करते हुए माफी मांग ली. माफी मांगते हुए परेश रावल ने लिखा, ''मैंने ट्वीट डिलीट कर दिया है क्योंकि ये ठीक नहीं था और भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगता हूं.''
प्रिपयंका चतुर्वेदी की परेश रावल की आलोचना परेश रावल के ट्वीट के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, ''क्या हुआ परेश रावल ? अपने ट्वीट पर टिके नहीं रहे और माफी भी नहीं मांगी. मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि मैं एक ऐसी पार्टी का हिस्सा हूं जो अपने कार्यकर्ता के ट्वीट की भी जिम्मेदारी लेती है.' प्रियंका ने यह ट्वीट परेश रावल के माफी वाले ट्वीट से पहले किया था.Deleted the tweet as it’s in bad taste n I apologise for hurting feelings .
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) November 21, 2017
Kya hua @SirPareshRawal , no guts to stand by your tweet and not man enough to offer an apology? Glad I am a part of a party that can own up to a volunteer 's tweet too! https://t.co/nphGZtd5HS pic.twitter.com/sCzWsMQuvh — Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) November 21, 2017
पीएम मोदी को लेकर विवाद क्या है? ट्वीट में पीएम मोदी का मजाक उड़ाकर कांग्रेस बुरी तरह फंस गई है, बचपन के दिनों में पीएम मोदी चाय बेचते थे इसी बात का ट्वीट में मजाक उड़ाया गया है. हालांकि कांग्रेस की ओर से खेद जताया गया है लेकिन बीजेपी ट्वीट को गरीब विरोधी बताकर इसे बड़ा मुद्दा बना रही है.
देश की राजनीति में हंगामा मचाने वाले 'MEME' का इतिहास क्या जानते हैं आप?कांग्रेस की ओर से एक तस्वीर पोस्ट की गई, इसमें प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और टेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में दिखाया गया है कि पीएम मोदी कहते हैं कि आप लोगों ने देखा विपक्ष कैसे-कैसे मेमे बनवाता है. जिसके जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप कहते हैं कि उसे मेमे नहीं मीम कहते हैं और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे कहती हैं तू चाय बेच.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)