इसी बीच अब बीजेपी की तरफ से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती दी गई है. ये चुनौती किसी और ने नहीं बल्कि बीजेपी सांसद औऱ अभिनेता परेश रावल की ओर से दी गई है. बीजेपी सांसद परेश रावल ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया. ट्वीट में परेश रावल ने लिखा, 'मंदिर मंदिर तो घुम आये अब नरेंद्री मोदी की तरह बीना अन्न का दाना खाये नौ दिन उपवास भी करके दिखाइये राहुल जी ! तो हो जाये !!!
ये भी पढ़ें: जानिए- बीते 39 सालों में 32 साल से कांग्रेस पर है नेहरू-गांधी परिवार का कब्जा
अब ये देखना ये होगा कि परेश रावल की इस चुनौती का कांग्रेस किस प्रकार से जवाब देती है. आपको बता दें कि बीते दिनों ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात के सोमनाथ मंदिर जाने पर विवाद खड़ा हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि बाद में कांग्रेस को राहुल का धर्म बताने के लिए मैदान में उतरना पड़ा और उन्हें एक जनेऊधारी हिंदू बताया. वहीं, खुद राहुल गांधी भी ये कहते नजर आए कि वो और उनका परिवार शिव भक्त है.