Pariksha Pe Charcha Live: ध्यान की अहमियत समझाते हुए पीएम मोदी बोले- वर्तमान में जीने की कोशिश कीजिए
Pariksha Pe Charcha 2022 Live: साल 2018 में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी. 2022 में छात्रों के साथ पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा के 5वें सीजन का थीम है- 'परीक्षा की बात, पीएम के साथ'.
LIVE
Background
Pariksha Pe Charcha 2022 Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा की. यह कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया. यहां पीएम मोदी सीधे छात्रों के साथ संवाद किया. इस कार्यक्रम में पीएम एक टीचर की तरह छात्रों से बातचीत की और उनके सवालों का जवाब भी दिया.
बच्चों के साथ उनके अभिभावक और शिक्षक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. कोरोना महामारी के कारण पिछले साल यह कार्यक्रम ऑनलाइन तरीके से हुआ था. कोरोना महामारी के बाद इस साल पहले की तरह बोर्ड परीक्षा आयोजित किया गया. आमतौर पर 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी बच्चों को परीक्षा के दौरान तनाव से बचने, समय प्रबंधन के अलावा जीवन में सफलता के गुर बताते हैं.
हाल में ही शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जानकारी दी कि इस साल 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के लिए देश के सभी राजभवनों में खास तैयारी की जा रही है, जहां राज्यपाल के साथ बच्चे इसमें जुड़ेंगे. इसके साथ ही आईआईटी, आईआईएम जैसे केंद्र सरकार के संस्थानों में भी कार्यक्रम दिखाया जाएगा. विदेशों में भारतीय दूतावासों में भी इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा.
परीक्षा पे चर्चा 2022 कार्यक्रम का टीवी के दूरदर्शन, डीडी और स्वयंप्रधा चैनलों पूरे भारत में सीधा प्रसारण किया जा रहा है. यूट्यूब पर परीक्षा पे चर्चा लाइव देख सकते हैं.
क्या राज्यसभा जाएंगे सीएम नीतीश कुमार? अब बिहार सरकार के मंत्री ने बताई सच्चाई
तालकटोरा स्टेडियम में दिव्यांग बच्चों से मिले PM मोदी
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान तालकटोरा स्टेडियम में दिव्यांग बच्चों से मिले और उनसे बात की। pic.twitter.com/gMsxpkRz3S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2022
'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम खत्म
पीएम मोदी का 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम खत्म हो गया है. उन्होंने 5वीं बार छात्रों से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत चर्चा की.
'बेटा-बेटी एक समान'
बेटा-बेटी एक समान का संदेश देते हुए पीएम ने कहा कि दसवीं, बारहवीं की परीक्षा में लड़कियां बाजी मारती हैं. खेल, विज्ञान में लड़कियां आगे हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर लड़कियों का दबदबा है. सुरक्षा क्षेत्र में भी लड़कियां आगे नजर आ रही हैं. पीएम ने कहा, एक समान अवसर में बेटा 19 करेगा तो बेटी 20!
पीएम मोदी बोले- आज समस्या ये है कि हम कर्तव्यों का पालन नहीं करते
पीएम मोदी ने कहा, आज समस्या ये है कि हम कर्तव्यों का पालन नहीं करते हैं, इसलिए अधिकार के लिए उसको लड़ना पड़ता है. हमारे देश में किसी को अपने अधिकारों के लिए लड़ना न पड़े ये हमारा कर्तव्य है और उसका उपाय भी हमारा कर्तव्यों का पालन है. उसका एक साधारण सा मार्ग है कर्तव्य पर बल देना. अगर मैं अपने कर्तव्यों का पालन करता हूं, तो मतलब है कि मैं किसी के अधिकार की रक्षा करता हूं. फिर उसको कभी अधिकार की मांग के लिए निकलना ही नहीं पड़ेगा.
आज हर परिवार के लिए बेटी बहुत बड़ी शक्ति- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, आज हर परिवार के लिए बेटी बहुत बड़ी शक्ति बन गई हैं. ये बदलाव बहुत अच्छा है. ये बदलाव जितना ज्यादा होगा, उतना लाभ होगा. आज खेलकूल में भारत की बेटियां हर जगह पर अपना नाम रोशन कर रही हैं. विज्ञान के क्षेत्र में हमारी बेटियों का आज पराक्रम दिखता है. 10वीं, 12वीं में भी पास होने वालों में बेटियों की संख्या ज्यादा होती हैं.