Pariksha Pe Charcha 2023 Live: परीक्षा का तनाव सताए... तो क्या करें उपाय? पीएम मोदी ने बच्चों को दिया सफलता का मंत्र

Pariksha Pe Charcha 2023 PM Modi PPC Live: प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 'परीक्षा पे चर्चा' 2023 कार्यक्रम के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत की.

ABP Live Last Updated: 27 Jan 2023 01:13 PM
पीएम मोदी ने टीचर को दिए टिप्स

आज भी हमारे छात्र अपने टीचर की बात को बहुत मूल्यवान समझता है. हमें डंडा लेकर डिसिप्लिन वाला रास्ता ना चुन कर अपनेपन का रास्ता चुनना चाहिए. अपनेपन का रास्ता चुनेंगे तभी लाभ होगा- पीएम मोदी

शिक्षकों के पीएम का टिप्स

हमारे शिक्षक विद्यार्थियों के साथ जितना अपनापन बढ़ाएंगे उतना बेहतर होगा. जब विद्यार्थी आपसे सवाल करता है तो उसका लक्ष्य आपके ज्ञान को परखना नहीं है. विद्यार्थी की जिज्ञासा ही उसकी बहुत बड़ी अमानत है- पीएम मोदी

दुनिया की सबसे पुरानी भाषा हमारे पास- पीएम मोदी

दुनिया की सबसे पुरातन भाषा जिस देश के पास हो उस देश को गर्व होना चाहिए. UN में मैंने जानबूझ कर कुछ तमिल भाषा से जुड़ी बातें बताई क्योंकि मैं दुनिया को यह दिखलाना चाहता था कि दुनिया की सबसे पुरानी भाषा हमारे पास है- पीएम मोदी

एक एग्जाम के कारण जीवन स्टेशन पर नहीं रुकता- पीएम मोदी

हम दिन-रात हम कॉम्पिटिशन के भाव में जीते हैं. हम अपने लिए जियें. अपने में जियें. अपनों से सीखते हुए जियें. सीखना सबसे चाहिए लेकिन अपने भीतर के सामर्थ्य पर भी बल देना चाहिए. एक एग्जाम के कारण जीवन एक स्टेशन पर रुकता नहीं है- पीएम मोदी, परीक्षा पर चर्चा के दौरान

ज्यादातर लोग सामान्य- पीएम मोदी

ज्यादातर लोग सामान्य होते हैं, असाधारण लोग बहुत कम होते हैं. सामान्य लोग असामान्य काम करते हैं और जब सामान्य लोग असामान्य काम करते हैं तब वे उचांई पर जाते हैं: PM मोदी

गैजेट का स्मार्टली करें इस्तेमाल- पीएम मोदी

सबसे पहले तो आपको यह निर्णय करना है कि आप स्मार्ट हैं या गैजेट स्मार्ट हैं. कभी-कभी आप खुद से ज्यादा स्मार्ट. अपने गैजेट को मान लेते हैं और गलती वहीं से शुरू होती है. आप जितना स्मार्टली गैजेट का इस्तेमाल करेंगे उतने ही अच्छे परिणाम मिलेंगे- पीएम मोदी, परीक्षा पे चर्चा के दौरान

आलोचना करने वालों पर ध्यान न दीजिए- पीएम मोदी

आदतन आलोचना करने वालों पर ध्यान मत दीजिए. हमें अपना फोकस कभी छोड़ना नहीं चाहिए. मां-बाप से भी मेरा आग्रह है कि टोका-टोकी के जरिए आप अपने बच्चों को 'मोल्ड' नहीं कर सकते.- पीएम मोदी, परीक्षा पे चर्चा के दौरान

मां-बाप बच्चों का सही मूल्यांकन करें- पीएम मोदी

हर मां-बाप अपने बच्चों का सही मूल्यांकन करें और बच्चों के भीतर हीन भावना को ना आने दें- पीएम मोदी, परीक्षा पे चर्चा के दौरान

अपनी क्षमता को पहचानिए- पीएम मोदी

जब एक बार आप इस सत्य को स्वीकार कर लेते हैं की मेरी एक क्षमता है और मुझे अब इसके अनुकूल चीजों को करना है. आप जिस दिन अपने सामर्थ्य को जान जाते हैं, उस दिन बहुत बड़े सामर्थ्यवान बन जाते हैं.- पीएम मोदी, परीक्षा पे चर्चा में

स्मार्टली करें हार्डवर्क- पीएम मोदी

पहले काम को समझिए. हमें भी जिस चीज की जरूरत है उसी पर फोकस करना चाहिए. अगर मुझे कुछ अचीव करना है तो मुझे स्पेसिफिक एरिया पर फोकस करना होगा, तभी परिणाम मिलेगा. हमें 'स्मार्टली हार्डवर्क' करना चाहिए, तभी अच्छे परिणाम मिलेंगे- पीएम मोदी, परीक्षा पे चर्चा में

मेहनत जिंदगी में अवश्य रंग लाएगी- पीएम मोदी

जो मेहनती विद्यार्थी है, उसकी मेहनत उसकी जिंदगी में अवश्य ही रंग लाएगी. हो सकता है कोई नकल कर आपसे दो-चार नंबर ज्यादा ले जाएगा लेकिन वो कभी भी आपकी ज़िन्दगी की रुकावट नहीं बन पाएगा. आपके भीतर की ताकत ही आपको आगे ले जाएगी.- पीएम मोदी, परीक्षा पे चर्चा में छात्रों से

नकल से दूर रहने का दिया संदेश

छात्र ये बात समझ कर चलें कि अब ज़िंदगी और जगत बहुत बदल चुका है. आज आपको डगर-डगर पर परीक्षा देनी है. इसलिए जो नकल करने वाला है वो एक-दो एग्जाम तो पार कर जाएगा लेकिन ज़िन्दगी कभी पार नहीं कर पाएगा.- पीएम मोदी, परीक्षा पे चर्चा में

अपने भीतर देखो- पीएम मोदी

अपने भीतर देखो. आत्मनिरीक्षण करो. अपनी क्षमता, अपनी आकांक्षाओं, अपने लक्ष्यों को पहचानना चाहिए, और फिर उन्हें उन अपेक्षाओं के साथ जोड़ने का प्रयास करें जो अन्य लोग आपसे कर रहे हैं.- पीएम मोदी, परीक्षा पे चर्चा में

पीएम मोदी ने टाइम मैनेजमेंट का दिया टिप्स

परीक्षा पे चर्चा के दौरान टाइम मैनेजमेंट का टिप्स देते हुए पीएम मोदी ने बताया, "आप ऐसा स्लैब बनाइए कि जो आपको कम पसंद विषय है उसको पहले समय दीजिए... उसके बाद उस विषय को समय दीजिए जो आपको पसंद है."

काम न करने से थकान होती है- पीएम मोदी

सिर्फ परीक्षा के लिए नहीं वैसे भी जीवन में हमे समय के प्रबंधन के प्रति जागरूक रहना चाहिए. काम का ढेर इसलिए हो जाता है क्योंकि समय पर उसे नहीं किया. काम करने की कभी थकान नहीं होती, काम करने से संतोष होता है. काम न करने से थकान होती है कि इतना काम बचा है: PM नरेंद्र मोदी

दबाव के दबाव में ना रहें- पीएम मोदी

आप अच्छा करेंगे तो भी हर कोई आप से नई अपेक्षा करेगा. चारों तरफ से दबाव होता है लेकिन क्या हमें इस दबाव से दबना चाहिए? आप यदि अपनी एक्टिविटी पर फोकस रहते हैं तो आप ऐसे संकट से बाहर आ जाएंगे. कभी भी दबाव के दबाव में ना रहें.- पीएम मोदी

तनाव मुक्त और खुश रहें- पीएम मोदी

परीक्षा पे चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने तनाव मुक्त रहने की सीख देते हुए कहा, आपकी तरह हमें भी अपने राजनीतिक जीवन में इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. चुनावों के उत्कृष्ट परिणाम हमेशा 'और अधिक उत्कृष्ट' होने की अपेक्षा की जाती है. तो चिंता मत करो, बस तनाव मुक्त और खुश रहने के साथ-साथ अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें.

परीक्षा पे चर्चा में पीएम ने दिया टिप्स

परीक्षा पे चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने छात्रों को टिप्स देते हुए कहा कि कागज पर एक पेन, पेंसिल लेकर डायरी पर नोट कीजिए कि आप अपना समय कहां बिता रहे हैं. 

'परीक्षा पर चर्चा' मेरी भी परीक्षा- पीएम मोदी

'परीक्षा पर चर्चा' मेरी भी परीक्षा है और देश के कोटि-कोटि विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे हैं. मुझे ये परीक्षा देने में आनंद आता है. परिवारों को अपने बच्चों से उम्मीदें होना स्वाभाविक है, लेकिन अगर यह सिर्फ सामाजिक स्थिति बनाए रखने के लिए है, तो यह खतरनाक हो जाता है: PM मोदी

पीएम मोदी ने शुरू किया संवाद

प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में 'परीक्षा पर चर्चा' 2023 के छठे संस्करण के दौरान छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत कर रहे हैं.

परीक्षा पे चर्चा एक जन आंदोलन- धर्मेंद्र प्रधान

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, परीक्षा पर चर्चा एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है. बच्चों पर जो अभिभावक, शिक्षक और समाज का दवाब रहता है, उसको समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस दुविधा को स्वयं हमारे बीच समाधान देने के लिए उपस्थित हुए हैं.

धर्मेंद्र प्रधान कर रहे संबोधित

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पीएम-छात्र संवाद से पहले धर्मेंद्र प्रधान मंच से संबोधित कर रहे हैं.

छात्रों से की बात

आयोजन में प्रदर्शनी भी लगाई गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसी ही एक प्रदर्शनी में पहुंचे जहां उन्होंने छात्रों से बातचीत की.

पीएम पहुंचे तालकटोरा

पीएम मोदी तालकटोरा स्टेडियम पहुंच चुके हैं. वे यहां परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं.

थोड़ी देर में पीएम करेंगे संबोधित

परीक्षा पे चर्चा अब थोड़ी ही देर में शुरू होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी 11 बजे से छात्रों को संबोधित करेंगे.

38 लाख रजिस्ट्रेशन

38 लाख से ज्यादा बच्चों ने इस बार रजिस्ट्रेशन कराया है. 16 लाख अलग-अलग राज्यो के बोर्ड से हैं.

हर साल हो रहा आयोजन

पीएम मोदी हर साल परीक्षा पर चर्चा करते हैं. इसमें प्रधानमंत्री छात्रों को परीक्षा के दौरान रणनीति बनाने और इसे लेकर डर दूर करने का टिप्स देते हैं. इस बार कार्यक्रम का छठा संस्करण है.

पीएम मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि 27 जनवरी को सुबह 11 बजे 'परीक्षा पर चर्चा' के दौरान #ExamWarriors के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं.

बैकग्राउंड

Pariksha Pe Charcha 2023 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (27 जनवरी) दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा करने वाले हैं. कार्यक्रम के लिए 38.8 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यह पिछले साल के 15.73 लाख के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा है. इसमें छात्रों के साथ ही शिक्षक और अभिभावक भी भाग लेंगे. साथ ही करोड़ों बच्चे इस कार्यक्रम का प्रसारण देखेंगे. इसमें देश भर के 9वीं से 12वीं तक के स्कूली बच्चे शामिल होंगे. 


परीक्षा पे चर्चा का ये छठा संस्करण है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री परीक्षा में सफलता का गुरुमंत्र देंगे, तो छात्र भी अपनी जिज्ञासाओं का उत्तर सीधे प्रधानमंत्री से ले सकेंगे.  परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा. तालकटोरा स्टेडियम में आयोजन के दौरान पीपीसी 2023 प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रधानमंत्री से संवाद मौका मिलेगा. यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री कार्यालय, शिक्षा मंत्रालय द्वारा ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब पर लाइव प्रसारित किया जाएगा.


परीक्षा पे चर्चा के इस आयोजन में सरकारी और गैर सरकारी सभी स्कूल जुड़ेंगे. पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा के विषय में एक किताब एग्जाम वॉरियर्स भी लिखी है. कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी से पूछे जाने के लिए 20 लाख से ज्यादा सवाल भेजे गए हैं. केंद्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने इसमें से चुनिंदा प्रश्नों को प्रधानमंत्री के लिए शॉर्टलिस्ट किया है, जिसका जवाब वे देने वाले हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.