Paris Olympics 2024 Latest News: पेरिस ओलंपिक 2024 में ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद रेसलर विनेश फोगाट पर उनके पूर्व में किए गए प्रोटेस्ट को लेकर कटाक्ष करने वाली अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने अब विनेश की तारीफ की है. कटाक्ष करने के एक दिन बाद ही कंगना रनौत ने अपना रुख बदल लिया. फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित किए जाने के बाद वह विनेश का समर्थन करती दिखीं.


कंगना रनौत ने सोशल मीडया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्टोरीज के जरिये विनेश को अपना समर्थन देते हुए लिखा कि कैसे पूरा देश पहलवान का समर्थन कर रहा है. कंगना ने इस स्टोरी में एक तस्वीर के साथ एक मैसेज भी लिखा, "मत रो विनेश, आपके साथ खड़ा है पूरा देश." कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भारतीय ओलंपिक संघ की प्रमुख पीटी उषा की विनेश से मुलाकात की तस्वीर भी पोस्ट की और उन्हें 'शेरनी' कहा.


मंगलवार को कंगना ने दी थी ये प्रतिक्रिया


इससे पहले मंगलवार को कंगना ने विनेश की उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था, "भारत के पहले स्वर्ण पदक के लिए शुभकामनाएं... विनेश फोगट ने एक समय विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था, जहां उन्होंने 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' के नारे लगाए थे.. फिर भी उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने और सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण, कोच और सुविधाएं प्राप्त करने का अवसर दिया गया. यह लोकतंत्र की खूबसूरती और एक महान नेता की पहचान है." कंगना का यह पोस्ट कई लोगों को पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस टिप्पणी को अनुचित बताया और कहा कि यह पोस्ट विनेश के व्यक्तिगत प्रयासों और उपलब्धियों को कम करती है.


फाइनल से पहले विनेश को किया गया था अयोग्य घोषित


बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 50 किग्रा कैटेगरी में 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण विनेश को फाइनल से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इस पर लगभग पूरे देश ने प्रतिक्रिया दी. बॉलीवुड सितारे भी इससे पीछे नहीं रहे. आलिया भट्ट, विक्की कौशल, फरहान अख्तर, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा और वरुण ग्रोवर सहित कई बॉलीवुड सितारों ने अपने सोशल मीडिया पर पहलवान के अयोग्य घोषित किए जाने की बुरी खबर पर प्रतिक्रिया व्यक्त की.


ये भी पढ़ें


शेख हसीना के लिए भारतीय अधिकारियों ने की शॉपिंग, जानें कपड़ों समेत क्या खरीदा