Pariksha Pe Charcha 2023: 'परीक्षा पर चर्चा' के बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का पीएम मोदी को थैंक्यू, जानें क्या बोले
Pariskha Pe Charcha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 'परीक्षा पे चर्चा' के छठें संस्करण में भाग लिया तो महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने उनकी जमकर तारीफ की.
Eknath Shinde: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया. शिंदे ने कहा कि इतने बड़े पद पर होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा के विषय में बच्चों से चर्चा कर रहे हैं. इसलिए हम सभी को उनका धन्यवाद करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को आगामी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए ढेरों शुभकामनाएं भी दीं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एक सरकारी स्कूल में 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी माताजी के निधन के बाद भी निरंतर अपने काम मे लगे रहे. यह बताता है कि प्रधानमंत्री देश के प्रति कितने समर्पित हैं. मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सवालों के जवाब अच्छे से दिए. उम्मीद है कि बच्चों के मन का भय और डर दूर हुआ होगा.
महाराष्ट्र के सीएम ने कहा हर बच्चे को परीक्षा को उत्सव की तरह मनाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने सभी बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित "एग्जाम वॉरियर" पुस्तक पढ़ने की सलाह दी.
मैं भी सरकारी स्कूल का छात्र- सीएम शिंदे
सीएम शिंदे ने कहा "मैं भी इसी स्कूल का छात्र रहा हूं. बच्चों को यह कभी नहीं समझना चाहिए कि वो एक सरकारी स्कूल से पढ़ रहे हैं तो भविष्य में किसी भी कॉम्प्टीशन का सामना नहीं कर सकेंगे. अगर मन में दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है. सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं."
'परीक्षा पे चर्चा' का छठा संस्करण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि माता-पिता को सामाजिक स्थिति के कारण बच्चों पर दबाव नहीं डालना चाहिए. साथ ही उन्होंने छात्रों को, अपेक्षाओं के किसी भी बोझ से बाहर निकलने के लिए अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी.
‘परीक्षा पे चर्चा’ वार्षिक संवाद के छठे संस्करण के दौरान छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए मोदी ने कहा कि छात्रों को अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करनी चाहिए. प्रधानमंत्री ने इस संवाद के दौरान छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद किया और तनाव तथा परीक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की.
नकल पर कही ये बात
मोदी ने कहा नकल से किसी को एक या दो परीक्षा में मदद मिल सकती है लेकिन जीवन में लंबे समय में इसका लाभ नहीं मिलता. उन्होंने छात्रों से कहा कि वे कभी भी ‘‘शॉर्टकट’’ रास्ता ना अपनाएं. प्रधानमंत्री ने कहा कि छात्रों की कड़ी मेहनत हमेशा उन्हें जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेगी.
यह भी पढ़ें
एकजुट हो गया विपक्ष तो बीजेपी के लिए खतरा, आंकड़े कह रहे गिर भी सकती है बनती हुई सरकार