Parkash Singh Badal Died: फख्र-ए-कौम कहे जाते थे प्रकाश सिंह बादल, सिख राजनीति के रहे हीरो, CM से सरपंच तक का सफर जानें
Parkash Singh Badal Passes Away: पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार (25 अप्रैल) को मोहाली के एक अस्पताल में निधन हो गया. 95 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली.
Parkash Singh Badal Death: पंजाब के बठिंडा जिले के बादल गांव के सरपंच बनने के साथ प्रकाश सिंह बादल के राजनीतिक सफर की शुरुआत हुई थी. 1927 में जन्मे प्रकाश सिंह बादल (Prakash Singh Badal) ने अपनी सियासी पारी उसी साल शुरू की थी जब देश आजाद हुआ था. इसके बाद वह पंजाब के पांच बार के मुख्यमंत्री बने. वे एक ऐसे जननेता थे जिन्होंने 1969 से 1992 तक किसी भी विधानसभा चुनाव में हार का मुंह तक नहीं देखा था. इसके बाद 1992 में उन्होंने खुद ही चुनाव न लड़ने का एलान कर दिया था.
प्रकाश सिंह बादल को सिख राजनीतिक का हीरो ऐसे ही नहीं कहा जाता था. प्रकाश सिंह बादल हालांकि सिखों का प्रतिनिधित्व करने वाली पार्टी अकाली दल के नेता थे, लेकिन उन्होंने हिंदुत्व की राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी के साथ गठजोड़ करके सत्ता हासिल की. राजनीति के गलियारों में उनके कई किस्से काफी मशहूर हैं. चाहे विपक्षी दलों के लिए अपने ही घर के बाहर तंबू लगवा देना हो या विपक्ष के धरने पर पहुंचकर खुद उनसे बातचीत करना हो.
फख्र-ए-कौम से सम्मानित थे बादल
दरअसल, जब एक बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता उनको आवास के बाहर विरोध करने पहुंचे तो उन्होंने नेताओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए उनके लिए तंबू लगवा दिए और उनका स्वागत भी किया. इतना ही नहीं उन्होंने खुद जाकर नेताओं से बात की और उनकी परेशानियों के बारे में जाना. सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अकाल तख्त ने बादल को पंथ रतन फख्र-ए-कौम यानी प्राइड ऑफ दी फेथ की उपाधि से सम्मानित किया था.
ज्ञानी करतार सिंह को मानते थे राजनीतिक गुरु
अकाली दल का शुरू से ही संघर्ष के साथ गहरा रिश्ता रहा है. बादल को पार्टी का अनुशासित और वफादार कैडर माना जाता था. 1980 के दशक में लंबे उग्रवाद तक उन्होंने बहुत कुछ झेला. वह विभिन्न मोर्चों (आंदोलनों) के लिए जेल भी गए थे. बादल के बारे में कहा जाता है कि वह बिना झिझक के फैसले लेने में हमेशा आगे रहे थे. प्रकाश सिंह बादल ज्ञानी करतार सिंह को अपना राजनीतिक गुरु मानते थे.
पीएम मोदी ने कहा था नेल्सन मंडेला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार प्रकाश सिंह बादल की उपस्थिति में ही उन्हें 'भारत का नेल्सन मंडेला' कहकर संबोधित किया था. पीएम मोदी ने कहा था कि इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा था कि ''बादल साहब यहां बैठे हैं. ये भारत के नेल्सन मंडेला हैं. बादल साहब जैसे लोगों का बस इतना ही गुनाह था कि सत्ता में बैठे लोगों से उनके विचार अलग थे.''
ये भी पढ़ें: