चंडीगढ़ पहुंचे पीएम मोदी, अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल को दी अंतिम श्रद्धांजलि
अकाली दल के मुखिया और देश के सबसे वरिष्ठतम नेताओं में से एक रहे प्रकाश सिंह बादल को पीएम मोदी आज चंढ़ीगढ़ में अंतिम श्रद्धांजलि देते हुए नजर आए.
![चंडीगढ़ पहुंचे पीएम मोदी, अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल को दी अंतिम श्रद्धांजलि Parkash Singh Badal death PM Modi pays last tribute Chandigarh Akali dal chief Demise चंडीगढ़ पहुंचे पीएम मोदी, अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल को दी अंतिम श्रद्धांजलि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/b1b35c3003ffaf69f734edb129822f211682495086627315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parkash Singh Badal Death: अकाली दल के मुखिया और देश के सबसे वरिष्ठतम नेताओं में से एक रहे प्रकाश सिंह बादल को पीएम मोदी आज (26 अप्रैल) को चंढ़ीगढ़ में अंतिम श्रद्धांजलि देते हुए नजर आए. पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे चंढीगढ़ में पंजाब के पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि देने आने वाले थे. हमें इस संबंध में आधिकारिक सूत्रों से अधिक जानकारी का इंतजार है.
पीएम मोदी जब प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे तो उस दौरान उनके साथ हरियाणा के सीएम मनोहर सिंह खट्टर और अन्य बड़े नेता मौजूद थे. पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रहे बादल का मंगलवार (25 अप्रैल) को मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था. वह 95 वर्ष के थे.
#WATCH| PM Narendra Modi pays last respects to Shiromani Akali Dal patron Parkash Singh Badal in Chandigarh pic.twitter.com/Cn02etMz5Z
— ANI (@ANI) April 26, 2023
उनके निधन पर देश की कई राज्य सरकारों ने शोक व्यक्त किया है. बिहार सरकार ने दो दिन को राजकीय शोक का आदेश जारी किया है. जिसके मुताबिक 26 और 27 अप्रैल को दो दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है. इस दौरान पूरे राज्य में सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. इन दो दिन में कोई सरकारी समारोह या आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.
पंजाब सरकार ने पांच बार राज्य के सीएम रहे बादल के सम्मान में गुरुवार को राष्ट्रीय शोक का अवकाश घोषित किया है. एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, राज्य के सभी सरकारी कार्यालय, विभाग, बोर्ड, निगम और शैक्षणिक संस्थान गुरुवार को बंद रहेंगे. इस क्रम में केंद्र सरकार पहले ही दो दिन का राष्ट्रव्यापी शोक घोषित कर चुकी है.
गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार
शिअद प्रमुख के पार्थिव शरीर को राजपुरा, पटियाला, संगरूर, बरनाला, रामपुरा फूल और बठिंडा होते हुए दोपहर 12 बजे मुक्तसर स्थित उनके पैतृक गांव बादल ले जाया जाएगा. पार्टी के एक नेता ने बताया कि बृहस्पतिवार को दोपहर एक बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. प्रकाश सिंह बादल का जन्म आठ दिसंबर 1927 को पंजाब के बठिंडा के अबुल खुराना गांव में हुआ था. बादल ने लाहौर के फॉरमैन क्रिश्चियन कॉलेज से स्नातक किया था.
बठिंडा से शुरू किया था राजनीतिक करियर
बठिंडा जिले के बादल गांव के सरपंच बनने के साथ ही उन्होंने राजनीतिक करियर की शुरुआत की. वर्ष 1957 में कांग्रेस के टिकट पर वह मलोट से पंजाब विधानसभा के लिए चुने गए. वर्ष 1969 में उन्होंने अकाली दल के टिकट पर गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट से जीत हासिल की
पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री गुरनाम सिंह के कांग्रेस का दामन थामने के बाद अकाली दल फिर से संगठित हो गया. अकाली दल ने 27 मार्च 1970 को बादल को अपना नेता चुना. इसके बाद अकाली दल ने जनसंघ के समर्थन से राज्य में सरकार बनाई.
वह तब देश के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बने. हालांकि यह गठबंधन सरकार एक वर्ष से थोड़ा अधिक समय तक ही चल पाई. इसके बाद वह 1977-80, 1997-2002, 2007-12 और 2012-2017 में भी राज्य के मुख्यमंत्री रहे. अपने राजनीतिक जीवन के आखिरी पड़ाव में बादल ने अकाली दल की बागडोर बेटे सुखबीर सिंह बादल को सौंप दी थी.
'अरविंद केजरीवाल ईमानदार मुख्यमंत्री', बोले शरद पवार, महाराष्ट्र के घमासन पर भी दिया बयान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)