Parkash Singh Badal Death: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) के निधन पर पीएम मोदी (PM Modi) ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए निजी क्षति है. उन्होंने बादल के साथ अपने बॉन्डिंग की तस्वीरें भी शेयर की हैं.


पीएम मोदी ने कहा, ''श्री प्रकाश सिंह बादल जी के निधन से अत्यंत दु:ख हुआ. वह भारतीय राजनीति की महान हस्ती थे. उन्होंने हमारे देश के लिए बहुत योगदान दिया. उन्होंने पंजाब की प्रगति के लिए अथक प्रयास किए और कठिन समय में राज्य को सहारा दिया.''


पीएम मोदी ने आगे कहा, ''प्रकाश सिंह बादल का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. मैंने उनके साथ कई दशकों तक निकटता रही और उनसे बहुत कुछ सीखा है. कई बातचीत याद आती हैं, जिसमें उनकी बुद्धिमानी हमेशा साफ तौर से दिखाई देती थी. मेरी उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना है.''


बादल के निधन पर केंद्र सरकार ने दो दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. प्रकाश सिंह बादल का 27 अप्रैल को दोपहर 1 बजे उनके गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा.


शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल 95 साल के थे. वह मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. 






अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि प्रकाश सिंह बादल को मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में करीब एक सप्ताह पहले सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था. बादल ने रात करीब आठ बजे अंतिम सांस ली.


सरपंच से सीएम का सफर, 10 बार एमएलए रहे, मोरारजी देसाई सरकार में मंत्री भी बने प्रकाश सिंह बादल