Parkash Singh Badal Death News: प्रकाश सिंह बादल का निधन, पीएम मोदी, राहुल गांधी, भगवंत मान, सीएम योगी और अखिलेश यादव ने जताया दुख
Parkash Singh Badal Death News Updates: पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का निधन हो गया है. वे मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे.
LIVE
Background
Parkash Singh Badal Passes Away: पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का निधन हो गया है. उन्होंने 95 साल की उम्र में मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में 8.30 बजे आखिरी सांस ली. उन्हें सोमवार को भी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया, जहां चिकित्सक उनके स्वास्थ्य की करीबी निगरानी कर रहे थे.
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता को सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत के बाद एक हफ्ते पहले मोहाली में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले हफ्ते, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बादल के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी.
पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके बादल को ‘गैस्ट्राइटिस’ और सांस लेने में परेशानी होने के चलते पिछले साल जून में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोविड बाद की स्वास्थ्य जांच के लिए फरवरी 2022 में उन्हें मोहाली के एक निजी अस्पताल ले जाया गया था. बादल पिछले साल जनवरी में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे और उन्हें लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Parkash Singh Badal Death: राजस्थान के सीएम ने किया ट्वीट
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मैं प्रकाश सिंह बादल के साथ अपनी गर्मजोशी भरी बातचीत को याद करता हूं. उनका निधन एक सफल राजनीतिक करियर पर से पर्दा उठाता है, जिसने पंजाब के लोगों की अथक समर्पण के साथ सेवा की. शोक संतप्त परिवार के सदस्यों और शिरोमणि अकाली दल पार्टी के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदना.
Parkash Singh Badal Death: तेजस्वी यादव ने जताया दुख
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि देश के अनुभवी और संघर्षशील नेता शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार श्री प्रकाश सिंह बादल जी का निधन दुखद है. परमपिता से दिवंगत आत्मा की शान्ति और शोकाकुल परिजनों के लिए दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूँ.
Parkash Singh Badal Death: 27 अप्रैल को गांव बादल में होगा अंतिम संस्कार
कल सुबह 10:00 से 12:00 तक प्रकाश सिंह बादल का मृत शरीर पार्टी ऑफिस चंडीगढ़ में सेक्टर 28 में लाया जाएगा. यहां पर लोगों को दर्शन करवाए जाएंगे. इसके बाद अंतिम यात्रा चंडीगढ़ से शुरू होकर गांव बादल तक जाएगी जिसमें रास्ते में राजपुरा उसके बाद पटियाला उसके बाद संगरूर फिर बरनाला रामपुरा फूल बठिंडा होते हुए बादल गांव पहुंचेंगे. 27 को दोपहर 1 बजे गांव बादल में अंतिम संस्कार होगा.
Parkash Singh Badal Death: किसान नेता राकेश टिकैत ने जताया शोक
किसान नेता राकेश टिकैत ने लिखा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री जिन्होंने पांच बार पंजाब को मुख्यमंत्री रह कर अपनी सेवा दी, शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल जी के निधन की खबर से मन को बहुत आघात पहुंचा. ईश्वर पुण्य आत्मा को श्री चरणों में जगह दे और परिवार को कष्ट सहने की शक्ति दे.
Parkash Singh Badal Death: दिल्ली के सीएम ने जताया दुख
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल जी के निधन की बेहद दुखद जानकारी मिली. वाहेगुरू जी उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. मेरी संवेदनाएं सुखबीर बादल जी एवं उनके पूरे परिवार के साथ हैं.