Parkash Singh Badal Death News: प्रकाश सिंह बादल का निधन, पीएम मोदी, राहुल गांधी, भगवंत मान, सीएम योगी और अखिलेश यादव ने जताया दुख

Parkash Singh Badal Death News Updates: पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का निधन हो गया है. वे मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे.

ABP Live Last Updated: 25 Apr 2023 11:04 PM
Parkash Singh Badal Death: राजस्थान के सीएम ने किया ट्वीट

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मैं प्रकाश सिंह बादल के साथ अपनी गर्मजोशी भरी बातचीत को याद करता हूं. उनका निधन एक सफल राजनीतिक करियर पर से पर्दा उठाता है, जिसने पंजाब के लोगों की अथक समर्पण के साथ सेवा की. शोक संतप्त परिवार के सदस्यों और शिरोमणि अकाली दल पार्टी के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदना.

Parkash Singh Badal Death: तेजस्वी यादव ने जताया दुख

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि देश के अनुभवी और संघर्षशील नेता शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार श्री प्रकाश सिंह बादल जी का निधन दुखद है. परमपिता से दिवंगत आत्मा की शान्ति और शोकाकुल परिजनों के लिए दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूँ.

Parkash Singh Badal Death: 27 अप्रैल को गांव बादल में होगा अंतिम संस्कार

कल सुबह 10:00 से 12:00 तक प्रकाश सिंह बादल का मृत शरीर पार्टी ऑफिस चंडीगढ़ में सेक्टर 28 में लाया जाएगा. यहां पर लोगों को दर्शन करवाए जाएंगे. इसके बाद अंतिम यात्रा चंडीगढ़ से शुरू होकर गांव बादल तक जाएगी जिसमें रास्ते में राजपुरा उसके बाद पटियाला उसके बाद संगरूर फिर बरनाला रामपुरा फूल बठिंडा होते हुए बादल गांव पहुंचेंगे. 27 को दोपहर 1 बजे गांव बादल में अंतिम संस्कार होगा.

Parkash Singh Badal Death: किसान नेता राकेश टिकैत ने जताया शोक

किसान नेता राकेश टिकैत ने लिखा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री जिन्होंने पांच बार पंजाब को मुख्यमंत्री रह कर अपनी सेवा दी, शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल जी के निधन की खबर से मन को बहुत आघात पहुंचा. ईश्वर पुण्य आत्मा को श्री चरणों में जगह दे और परिवार को कष्ट सहने की शक्ति दे.

Parkash Singh Badal Death: दिल्ली के सीएम ने जताया दुख

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल जी के निधन की बेहद दुखद जानकारी मिली. वाहेगुरू जी उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. मेरी संवेदनाएं सुखबीर बादल जी एवं उनके पूरे परिवार के साथ हैं.

Parkash Singh Badal Death: दो दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल के निधन के बाद केंद्र सरकार ने दो दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की.

Parkash Singh Badal Death: राहुल गांधी ने जताया शोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सरदार प्रकाश सिंह बादल जी के निधन का समाचार दुखद है. वे आजीवन भारत और पंजाब की राजनीति के एक कद्दावर नेता रहे. श्री सुखबीर सिंह बादल समेत उनके सभी शोकाकुल परिजनों और समर्थकों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.





Parkash Singh Badal Death: राष्ट्रपति ने जताया दुख

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया कि श्री प्रकाश सिंह बादल आजादी के बाद से सबसे बड़े राजनीतिक दिग्गजों में से एक थे. हालांकि सार्वजनिक सेवा में उनका अनुकरणीय करियर काफी हद तक पंजाब तक ही सीमित था, लेकिन देश भर में उनका सम्मान किया जाता था. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.

Parkash Singh Badal Death: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया ट्वीट

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया कि राजनीतिक दिग्गज, लोकप्रिय नेता, शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक और पंजाब के पांच बार के मुख्यमंत्री, सरदार प्रकाश सिंह बादल जी का निधन बेहद दुखद है और पंजाब की राजनीति में एक बड़ा खालीपन छोड़ गया है.

Parkash Singh Badal Death: यूपी के सीएम योगी ने जताया दुख

यूपी के सीएम योगी ने ट्वीट किया कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल जी का निधन अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने परम धाम में स्थान तथा उनके शोकाकुल समर्थकों व परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति.

Parkash Singh Badal Death: यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने जताया शोक

बसपा चीफ मायावती ने ट्वीट किया कि काफी लम्बा सम्मानित राजनीतिक सफर तय करने वाले शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल जी के आज निधन हो जाने की ख़बर अति-दुःखद. उनके परिवार व समस्त अनुयाइयों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.

Parkash Singh Badal Death: भारतीय राजनीति की एक संस्थान खो दिया- धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट किया कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और अनुभवी राजनीतिज्ञ श्री प्रकाश सिंह बादल जी के निधन से बहुत दुख हुआ. भारतीय राजनीति ने आज एक संस्थान खो दिया है. एक दिग्गज, बादल साहब को पंजाब के लोगों के कल्याण के लिए उनके अद्वितीय योगदान के लिए याद किया जाएगा. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. 





Parkash Singh Badal Death: उन्हें हमेशा याद किया जाएगा- नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन की खबर अत्यंत दुखद है. वह भारतीय राजनीति की एक महान हस्ती थे जिनका पंजाब के विकास में योगदान अतुलनीय है और हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. 

Parkash Singh Badal Death: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष ने जताया दुख

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने ट्वीट किया कि राजनीति के दिग्गज श्री प्रकाश सिंह बादल जी के निधन से स्तब्ध हूं. वह अपने आप में एक संस्था थे और उन्होंने कई पीढ़ियों के राजनेताओं को प्रेरित किया. पंजाब और पंजाबियत के लिए उनका योगदान प्रेरणादायी रहेगा. वाहेगुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.

Parkash Singh Badal Death: कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर जताया शोक

कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री, शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक, पद्म विभूषण प्रकाश सिंह बादल के निधन पर मेरी गहरी संवेदना. 





Parkash Singh Badal Death: यह कभी न पूरी हो सकने वाली क्षति- दुष्यंत चौटाला

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट किया कि राजनीति के पुरोधा, महान स्वतंत्रता सैनानी, मेरे परदादा जी के साथी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय प्रकाश सिंह बादल साहब के निधन से हमें गहरा दुःख पहुंचा है. यह कभी न पूरी हो सकने वाली क्षति है. उन्होंने हमेशा हमारे परिवार पर अपना वात्सल्यपूर्ण आशीष बनाए रखा. 





Parkash Singh Badal Death: जयराम रमेश ने दुख जताते हुए किया ट्वीट

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा कि पंजाब के 5 बार मुख्यमंत्री रहे सरदार प्रकाश सिंह बादल का निधन हो गया है. मैं हमारे जुड़ाव को बड़े प्यार और सम्मान के साथ याद करता हूं. वह राजनेताओं के एक ऐसे वर्ग से ताल्लुक रखते थे जो तेजी से विलुप्त हो रहा है.

Parkash Singh Badal Death: हमारे देश के लिए बहुत योगदान दिया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने पंजाब के पूर्व सीएम के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया कि श्री प्रकाश सिंह बादल जी के निधन से अत्यंत दु:ख हुआ. वह भारतीय राजनीति की एक महान हस्ती थे, और एक उल्लेखनीय राजनेता थे जिन्होंने हमारे देश के लिए बहुत योगदान दिया. उन्होंने पंजाब की प्रगति के लिए अथक परिश्रम किया और कठिन समय में राज्य को सहारा दिया.





Parkash Singh Badal Death: पंजाब के सीएम ने जताया दुख

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. 





Parkash Singh Badal Death: अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

सपा चीफ अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि देश के वरिष्ठ राजनेता एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल जी का निधन, अत्यंत दुखद. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करें. भावभीनी श्रद्धांजलि.

Parkash Singh Badal Death: राजनाथ सिंह ने जताया दुख

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल के निधन पर शोक व्यक्त किया. 





Parkash Singh Badal Death: सपा ने निधन पर जताया दुख

सपा ने उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा कि देश के वरिष्ठ राजनेता एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल जी का निधन, अत्यंत दुखद. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करें. भावभीनी श्रद्धांजलि.

मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में ली आखिरी सांस

प्रकाश सिंह बादल ने मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में 8.30 बजे आखिरी सांस ली. 

प्रकाश सिंह बादल नहीं रहे

पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का निधन हो गया है.

बैकग्राउंड

Parkash Singh Badal Passes Away: पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का निधन हो गया है. उन्होंने 95 साल की उम्र में मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में 8.30 बजे आखिरी सांस ली. उन्हें सोमवार को भी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया, जहां चिकित्सक उनके स्वास्थ्य की करीबी निगरानी कर रहे थे. 


शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता को सांस लेने में परेशानी होने की शिकायत के बाद एक हफ्ते पहले मोहाली में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले हफ्ते, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बादल के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी. 


पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके बादल को ‘गैस्ट्राइटिस’ और सांस लेने में परेशानी होने के चलते पिछले साल जून में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोविड बाद की स्वास्थ्य जांच के लिए फरवरी 2022 में उन्हें मोहाली के एक निजी अस्पताल ले जाया गया था. बादल पिछले साल जनवरी में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे और उन्हें लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.