सुखबीर सिंह बादल कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मेदांता में भर्ती, पिता प्रकाश सिंह बादल ने वीडियो कॉल पर की बात
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल कोराना वायरस से संक्रमित हैं. उन्होंने तरन तारन में एक रैली को संबोधित करने के एक दिन बाद यह घोषणा की.

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को कोरोना संक्रमित होने के एक दिन बाद बुधवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मेदांता अस्पताल में भर्ती होने के बाद सुखबीर बादल से उनके पिता और पार्टी नेता प्रकाश सिंह बादल ने वीडियो कॉल पर बात की. यहां भर्ती होने से पहले उन्होंने चंडीगढ़ के सेक्टर 4 में अपने आधिकारिक निवास पर खुद को आइसोलेट किया था.
Shiromani Akali Dal (SAD) patron Parkash Singh Badal speaks to his son and party leader Sukhbir Singh Badal, through a video call. The latter is admitted at Medanta Hospital in Haryana's Gurugram after testing positive for #COVID19.
(Pic source: SAD) pic.twitter.com/tScNwe329x — ANI (@ANI) March 20, 2021
अकाली दल ने पहले ही इस महीने के लिए अपनी सभी राजनीतिक रैलियों को रद्द कर दिया है. सुखबीर सिंह बादल पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के पुत्र हैं. बादल ने ट्वीट किया था, "मैं हर किसी को सूचित करना चाहता हूं कि मेरी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरा स्वास्थ्य ठीक है और प्रोटोकॉल के मुताबिक मैंने खुद को पृथक कर लिया है. मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से मैं खुद को पृथक कर लेने और कोविड-19 की जांच कराने का अनुरोध करता हूं."
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

