नई दिल्ली: कोरोना के कहर से केंद्रीय सुरक्षा बल भी अछूते नहीं रहे हैं. 10 सितंबर 2020 तक के आंकड़ों के मुताबिक केंद्रीय सुरक्षा बलों के 25,418 कार्मिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए और इस बीमारी से 100 कार्मिकों की मौत भी हुई. यह जानकारी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा को एक लिखित सवाल के जवाब में दी.
गृह मंत्रालय के मुताबिक 10 सितंबर 2020 तक के आंकड़ों के मुताबिक बीएसएफ में 8083, सीआरपीएफ में 8270, सीआईएसएफ में 1312, आइटीबीपी में 3067, एसएसबी में 2869, एनएसजी में 212 और असम राइफल में 1605 कार्मिक कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के मुताबिक इस मामले में ड्यूटी के दौरान कोरोना से मौत होने पर मरने वाले कार्मिक के परिवार के लोगों को रूटीन में मिलने वाले लाभों के अलावा भारत के वीर फंड से 15 लाख रुपये की अनुदान राशि दी गई. आंकड़ों के मुताबिक मरने वालों में सीआरपीएफ कार्मिकों की संख्या सबसे ज्यादा रही. ध्यान रहे कि 10 सितंबर 2020 तक के आंकड़ों के मुताबिक कुल 100 कार्मिक कोरोना का शिकार बन चुके थे.
ये भी पढ़ें:
ड्रग्स मामला: NCB ने जेल में बंद रिया चक्रवर्ती से पूछे 55 सवाल, ABP न्यूज़ पर पढ़िए सवालों की लिस्ट
कंगना रनौत का जया बच्चन पर पलटवार, बोलीं- अभिषेक फांसी लगा लेते तब भी आप ऐसा कहतीं?