बजट सत्र को लेकर हुआ आधिकारिक एलान, 29 जनवरी से चलेगा सदन, 1 फरवरी को पेश किया जाएगा आम बजट
29 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरू होगा और एक फरवरी को सुबह 11 बजे बजट पेश किया जाएगा.
![बजट सत्र को लेकर हुआ आधिकारिक एलान, 29 जनवरी से चलेगा सदन, 1 फरवरी को पेश किया जाएगा आम बजट Parliament budget session 2021 from January 29 बजट सत्र को लेकर हुआ आधिकारिक एलान, 29 जनवरी से चलेगा सदन, 1 फरवरी को पेश किया जाएगा आम बजट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/16030244/parliament.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बजट सत्र को लेकर आधिकारिक एलान कर दिया गया है. लोकसभा सचिवालय के मुताबिक, संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा और दो हिस्सों में 8 अप्रैल तक चलेगा. सत्र के दौरान एक फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया जाएगा.
बजट सत्र पहला चरण 29 जनवरी से शुरू होगा और 15 फरवरी तक चलेगा जबकि दूसरा हिस्सा 8 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा. राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीपीए) ने इस बारे में सिफारिश की थी .
बयान के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे . केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे पेश किया जायेगा .
संसद की स्थायी समिति को विभिन्न मंत्रालयों/विभागों की अनुदान की मांगों पर विचार करना सुगम बनाने के लिये 15 फरवरी को सत्र का पहला चरण स्थगित कर दिया जायेगा और 8 मार्च से दूसरे चरण की बैठक शुरू होगी .
संसद के बजट सत्र के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा . बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते संसद का शीतकालीन सत्र नहीं बुलाया गया था . सरकार ने कहा था कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इस बार संसद के शीतकालीन सत्र का आयोजन नहीं होगा .
इस पर विपक्ष ने आरोप लगाया था कि सरकार किसानों के विरोध प्रदर्शन और अन्य मुद्दों पर चर्चा करने से भाग रही है .
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)