(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Parliament Budget Session Highlights: लोकसभा में पेश हुआ आर्थिक सर्वे, 2022-23 में GDP 8 से 8.5% की दर से बढ़ने का अनुमान
Budget Session 2022 : सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ साल का पहला बजट सत्र शुरू हो गया है. पहले चरण में सदन का सत्र 11 फरवरी तक चलेगा.
LIVE
Background
Union Budget Session 2022: संसद का बजट सत्र आज (31 जनवरी) से शुरू हो गया है. साल का पहला सत्र होने के कारण परंपरा के अनुसार सत्र की शुरूआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) के अभिभाषण से हुई. कोरोना के लगातार बढ़ रहे खतरे के बीच कई तरह की पाबंदियों के साथ संसद का यह बजट सत्र शुरू हो गया. यहां तक कि पहले दो दिनों को छोड़कर संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा को दो शिफ्टों में चलाने का फैसला किया गया है. कोरोना काल के साथ-साथ यह सत्र चुनावी माहौल में भी शुरू हुआ है.
2 फरवरी से कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) के तहत लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही दो शिफ्टों में चलेगी. संसद के उच्च सदन राज्य सभा की कार्यवाही सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर बाद 3 बजे तक चलाने का फैसला किया गया है. इसके एक घंटे बाद यानि शाम 4 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होगी, जिसे रात 9 बजे तक चलाने का फैसला किया गया है. फिलहाल यह व्यवस्था बजट सत्र के पहले चरण यानि 11 फरवरी तक के लिए ही की गई है.
पेगासस और किसानों के मुद्दे पर हो सकता है हंगामा
संसद सत्र को लेकर सरकार के साथ-साथ विपक्ष ने भी अपनी तैयारी कर ली है. विपक्ष के पास मुद्दों की भरमार है जिसके सहारे वो सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे. संसद सत्र से ठीक पहले पेगासस सौदे को लेकर एक विदेशी अंग्रेजी अखबार द्वारा किए गए खुलासे को लेकर विपक्षी दल सरकार के खिलाफ दोनों सदनों में मोर्चा खोलते नजर आएंगे. पांच राज्यों में हो रहे चुनाव और किसान संगठनों की सक्रियता का असर भी बजट सत्र के पहले चरण में पड़ना तय माना जा रहा है.
आपको बता दें कि संसद का यह बजट सत्र दो चरणों में चलेगा. पहले चरण में सदन का सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 11 फरवरी तक चलेगा और दूसरे चरण के अंतर्गत यह 14 मार्च से शुरू होकर 8 अप्रैल तक चलेगा.
ये भी पढ़ें-
Economic Survey: हर साल पेश होने वाला आर्थिक सर्वे इस बार क्यों है खास? जानें क्या रहेगा अलग
देश की आर्थिक स्थिति के बारे में सही तस्वीर आज आएगी सामने, आर्थिक सर्वे से सरकार दिखाएगी अपने प्रयास
राज्यसभा की कार्यवाही भी कल तक के लिए स्थगित
लोकसभा के बाद अब राज्यसभा की कार्यवाही भी कल तक के लिए स्थगित हो गई है. राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) की बैठक कल संसद में होगी.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सर्वदलीय बैठक की
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सर्वदलीय बैठक की. ओम बिरला ने कहा, "सभी दलों के नेताओं ने आश्वस्त किया है कि बजट सत्र में सब सदन की कार्यवाही चलाने में सहयोग करेंगे. मैंने सब दलों से आग्रह किया कि राष्ट्रपति अभिभाषण और बजट पर व्यापकता के साथ संवाद किया जा सकता है." राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) की बैठक कल संसद में होगी.
संसद की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने पर हो रही है मंत्रणा
लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक शुरू हो गई है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बैठक कर रहे हैं. यहां लोकसभा की सभी पार्टियों के नेता मौजूद हैं. संसद की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने पर हो रही है मंत्रणा.
2022-23 में आर्थिक वृद्धि दर 8-8.5 प्रतिशत रहने का अनुमान
आर्थिक समीक्षा में वित्त वर्ष 2022-23 (अप्रैल 2022 से मार्च 2023) के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था के 8-8.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया गया है. दूसरी ओर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के अनुमान के मुताबिक आर्थिक वृद्धि दर 9.2 प्रतिशत रह सकती है. समीक्षा 2021-22 में अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों की स्थिति के साथ ही वृद्धि में तेजी लाने के लिए किए जाने वाले सुधारों का ब्योरा दिया गया है. वित्त वर्ष 2020-21 में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 7.3 प्रतिशत की गिरावट आई थी. आर्थिक समीक्षा भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए आपूर्ति-पक्ष के मुद्दों पर केंद्रित है.
निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 पेश किया
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 पेश कर दिया है. इसके बाद लोकसभा कल 1 फरवरी 2022 तक के लिए स्थगित कर दी गई. अब आज दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे जिसमें आर्थिक सर्वे के मुख्य बिंदुओं का विवरण साझा किया जाएगा. कल 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2022-23 प्रस्तुत करेंगी.