(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Parliament Budget Session 2023 Live: लोकसभा में 'राहुल गांधी माफी मांगो' के नारे, बीजेपी बोलीं- पहले माफी फिर बोलने की इजाजत
Parliament Session 2023 Live: संसद में बजट सत्र का आज से दूसरा हफ्ता शुरू हो गया. अडानी विवाद और राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर आज भी हंगामा हुआ. BJP राहुल से माफी की मांग पर अड़ी रही.
LIVE
Background
Parliament Budget Session 2023 Live Updates: संसद में बजट सत्र के दूसरे हफ्ते के दूसरे हिस्से की आज से शुरुआत हो गई. हफ्ते के पहले दिन की शुरुआत जोरदार हंगामे के साथ हुई. राहुल गांधी का विदेश में बयान बनाम अडानी मामले की जांच की मांग और राहुल गांधी से पूछताछ जैसे मुद्दों पर पक्ष और विपक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं.
13 मार्च से शुरू हुआ बजट सत्र के दूसरे भाग का पहला पूरा हफ्ता हंगामे की भेंट चढ़ गया. विपक्ष जहां अडानी मामले में जेपीसी गठन की मांग पर अड़ा है. वहीं बीजेपी राहुल गांधी के लंदन में दिये बयान को लेकर राहुल गांधी से माफी की मांग कर रही है. इसी वजह से पहले हफ्ते में न के बराबर काम हुआ है.
कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, देखिये मुद्दे को डाइवर्ट करने के लिए अडानी को बचाने के लिए वो इस तरह के सवाल पूछ रहे है, लेकिन चाहे कितनी भी कोशिश करें अडानी को बचाने की हम सवाल पूछते रहेंगे और लड़ते रहेंगे. वो लोग किसी भी तरह से राहुल गांधी को परेशान करना चाहते है लकिन राहुल गांधी डरने वाले नहीं हैं.
जो आसार दिख रहे हैं ऐसे में पक्ष विपक्ष की तनातनी में आज भी संसद हंगामें की बलि चढ़ जाए तो अचंभे की बात नहीं.
लोकसभा कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
राज्यसभा के बाद अब लोकसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. खास बात ये है कि इस बार लोकसभा में कांग्रेस और बाकी दलों के सांसद लगभग शांत बैठे रहे. बीजेपी नेता 'राहुल गांधा माफी मांगो' के नारे लगाते दिखे.
लोकसभा में बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने
लोकसभा में जोरदार हंगामा हो रहा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सदन में बोलने इजाजत मांगी है. लेकिन बीजेपी का कहना है कि पहले राहुल गांधी को माफी मांगनी होगी, फिर उन्हें सदन में बोले जाने की इजाजत दी जानी चाहिए.
लोकसभा में फिर हंगामा
हंगामे के साथ लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है. इस बार बीजेपी जमकर नारेबाजी कर रही है. बीजेपी 'राहुल गांधी माफी मांगो' के नारे लगा रही है.
राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
आज सदन में बोल सकते हैं राहुल गांधी, लोकसभा अध्यक्ष से मांगी परमिशन
सूत्रों से जानकारी मिली है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष को नियम 365 के तहत चर्चा में बोलने देने के लिए अपना नाम भेजा है. हाउस ऑर्डर में आने पर लोकसभा अध्यक्ष की ओर से राहुल गांधी को बोलने की इजाज़त दी जा सकती है.