Parliament Budget Session 2023 Live: लोकसभा में 'राहुल गांधी माफी मांगो' के नारे, बीजेपी बोलीं- पहले माफी फिर बोलने की इजाजत
Parliament Session 2023 Live: संसद में बजट सत्र का आज से दूसरा हफ्ता शुरू हो गया. अडानी विवाद और राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर आज भी हंगामा हुआ. BJP राहुल से माफी की मांग पर अड़ी रही.
राज्यसभा के बाद अब लोकसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. खास बात ये है कि इस बार लोकसभा में कांग्रेस और बाकी दलों के सांसद लगभग शांत बैठे रहे. बीजेपी नेता 'राहुल गांधा माफी मांगो' के नारे लगाते दिखे.
लोकसभा में जोरदार हंगामा हो रहा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सदन में बोलने इजाजत मांगी है. लेकिन बीजेपी का कहना है कि पहले राहुल गांधी को माफी मांगनी होगी, फिर उन्हें सदन में बोले जाने की इजाजत दी जानी चाहिए.
हंगामे के साथ लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है. इस बार बीजेपी जमकर नारेबाजी कर रही है. बीजेपी 'राहुल गांधी माफी मांगो' के नारे लगा रही है.
सूत्रों से जानकारी मिली है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष को नियम 365 के तहत चर्चा में बोलने देने के लिए अपना नाम भेजा है. हाउस ऑर्डर में आने पर लोकसभा अध्यक्ष की ओर से राहुल गांधी को बोलने की इजाज़त दी जा सकती है.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'प्रधानमंत्री जी के मित्र गौतम अडानी पर विदेश की 38 फर्जी (शेल) कंपनियों से व्यापारिक संबंध होने का आरोप, कोई नोटिस नहीं. अडानी के जरिये रक्षा क्षेत्र में फर्जी कंपनी की घुसपैठ, कोई नोटिस नहीं. खुद सरकार पर नियम बदलकर अडानी को फायदा पहुंचाने का आरोप, संसद में चर्चा तक नहीं."
लोकसभा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी. विपक्ष के हंगामे के चलते आज भी संसद के दोनों सदन की कार्यवाही ठप रहने के आसार हैं.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही दो बजे तक के लिए स्थगित हो गई. सत्र के दूसरे हफ्ते के दूसरे दिन की शुरुआत हंगामे के साथ हुई. विपक्ष लगातार नारेबाजी करता रहा, जिसके चलते लोकसभा को स्थगित करना पड़ा.
संसद सत्र के दूसरे हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है. सत्र शुरू होते ही लोकसभा और राज्यसभा में अडानी मुद्दे पर विपक्ष का संग्राम शुरू हो गया.
संसद सत्र का दूसरा हफ्ता शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "जो मुद्दे हम उठा रहे हैं उससे भटकाने की कोशिश हो रही है. भारत जोड़ो यात्रा 46 दिन पहले पूरी हो गई. पुलिस अब सवाल कर रही है कि यात्रा में कौन मिला? यात्रा में लाखों लोग जुड़े थे. भाषण जम्मू-कश्मीर में दिया गया था. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान यानि कन्याकुमारी से कश्मीर तक मुझे लोगों ने अपनी समस्या सुनाई. राहुल गांधी को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है. हमने कल के लिए समय मांगा है अगर बोलने दिया गया तो जरूर बोलेंगे. लोकतंत्र में ये बोलने भी नहीं देते."
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस देकर संविधान के अनुच्छेद 105 के तहत संसद सदस्यों को दी गई अभिव्यक्ति की आजादी पर चर्चा की मांग की है.
बैकग्राउंड
Parliament Budget Session 2023 Live Updates: संसद में बजट सत्र के दूसरे हफ्ते के दूसरे हिस्से की आज से शुरुआत हो गई. हफ्ते के पहले दिन की शुरुआत जोरदार हंगामे के साथ हुई. राहुल गांधी का विदेश में बयान बनाम अडानी मामले की जांच की मांग और राहुल गांधी से पूछताछ जैसे मुद्दों पर पक्ष और विपक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं.
13 मार्च से शुरू हुआ बजट सत्र के दूसरे भाग का पहला पूरा हफ्ता हंगामे की भेंट चढ़ गया. विपक्ष जहां अडानी मामले में जेपीसी गठन की मांग पर अड़ा है. वहीं बीजेपी राहुल गांधी के लंदन में दिये बयान को लेकर राहुल गांधी से माफी की मांग कर रही है. इसी वजह से पहले हफ्ते में न के बराबर काम हुआ है.
कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, देखिये मुद्दे को डाइवर्ट करने के लिए अडानी को बचाने के लिए वो इस तरह के सवाल पूछ रहे है, लेकिन चाहे कितनी भी कोशिश करें अडानी को बचाने की हम सवाल पूछते रहेंगे और लड़ते रहेंगे. वो लोग किसी भी तरह से राहुल गांधी को परेशान करना चाहते है लकिन राहुल गांधी डरने वाले नहीं हैं.
जो आसार दिख रहे हैं ऐसे में पक्ष विपक्ष की तनातनी में आज भी संसद हंगामें की बलि चढ़ जाए तो अचंभे की बात नहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -