(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Parliament Budget Session LIVE: अडानी मामले पर संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा, लोकसभा के बाद राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित
Parliament Budget Session LIVE: विपक्षी सांसदों ने अडानी स्टॉक क्रैश व अन्य मुद्दों को लेकर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया.
LIVE
Background
Parliament Budget Session LIVE: संसद में आज अडानी मामले को लेकर विपक्ष हंगामा करने के पूरे मूड में बना हुआ है. विपक्ष ने शुक्रवार (3 फरवरी) को इस मामले को उठाते हुए लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा किया था जिसके बाद आज सुबह 11 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी.
विपक्ष आज फिर केंद्र को घेरने की रणनीति बनाए हुए है. विपक्ष अरबपति गौतम अडानी की कंपनियों की जांच की मांग कर सकता है. विपक्षी दलों की मांग है कि अडानी मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति या फिर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए.
बता दें, कांग्रेस पार्टी आज देशभर में अडानी मामले को लेकर प्रदर्शन भी करने वाली है. सभी जिलों में एलआईसी और एसबीआई दफ्तर के सामने कांग्रेस के तमाम नेता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करेंगे. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज सुबह 9.30 बजे सभी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है. अडानी मामले के साथ विपक्ष BBC डॉक्यूमेंट्री को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र पर हमला बोलन सकती है.
विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, संसद में सरकार को घेरने का अच्छा मौका है. वहीं जो हंगामा करेगा उसकी बीजेपी से मिलीभगत दिख सकती है. अडानी ग्रुप विवाद को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला है. जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा, पीएम ये कहकर बच नहीं सकते 'हम अदानी के कौन हैं.' वहीं, इस मामले पर जेडीयू अध्यक्ष ने भी मोदी सरकार को घेरते हुए कहा, देश में कॉर्पोरेट फ्रॉड हुआ है. सरकार चुप क्यों है? कांग्रेस का कहना है कि वो इस पूरे मामले पर संसद में बात करना चाहती है लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा.
कांग्रेस को अडानी मुद्दे पर विपक्षी दलों का समर्थन मिलते दिख रहा है. हालांकि, बहुजन समाज पार्टी ने इस विरोध प्रदर्शन से दूरी बनाई हुई है.
कांग्रेस और विपक्ष के लोगों ने कार्यवाही बाधित की- बीजेपी सांसद
बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा, आज तीसरा दिन है जब सदन की कार्यवाही को कांग्रेस और विपक्ष के लोगों ने बाधित किया है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर तो डिबेट में भाग लेकर बोल सकते हैं लेकिन इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए इन्होंने सदन को स्थगित करा दिया.
कल तक के लिए स्थगित हुई लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही
JPC के जरिए जांच हो- सपा सांसद रामगोपाल यादव
सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, हम चाहते हैं कि अडानी के जो शेयर्स SBI और LIC ने खरीदे उसकी JPC के जरिए जांच हो. ये पैसा क्यों दिया गया, किन शर्तों पर दिया गया इसकी जांच होना जरूरी है. इन पर दबाव किसका था? जब तक JPC के जरिए जांच नहीं होगी तब तक इसका पता नहीं चलेगा इसलिए जांच होनी चाहिए.
राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
अडानी मामले पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष का राज्यसभा में भी भारी हंगामा देखने को मिला जिसके बाद कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
अडानी मामले पर लोकसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के बाद कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है.